logo

आज से शुरू 75 % सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन, जानिए खर्च

Apply for solar pump on 75% subsidy starting today, know the cost
 
आज से शुरू 75 % सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन, जानिए खर्च 

Haryana Update. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर ( एचपी ) तक के सौर ऊर्जा पम्प ( Solar Pump ) 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे।

 

Also Read This News- Ration Card: राशन कार्ड धारकों को झटका, बंद होने जा रही फ्री राशन की सुव‍िधा

 

जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में तीन एचपीए, पांच एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे।

आज से शुरू 75 % सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन, जानिए खर्च 

सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों।

ALso Read This News- Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना पर आया नया अपडेट, खाता खुलवाने का आख‍िरी मौका

किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी। जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।


click here to join our whatsapp group