logo

Business credit card scheme: किसानों की तरह कारोबारियों को भी कम ब्‍याज पर मिलेगा लोन

Central Government: छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को अपने व्‍यापार के लिए बहुत कम ब्‍याज पर लोन देने की एक योजना शुरू करने पर विचार कर रही है. सरकार का इरादा Kisan credit card की तरह ही व्‍यापार क्रेडिट कार्ड (Vyapar credit card) योजना लॉन्‍च करने की है.
 
Business credit card scheme: किसानों की तरह कारोबारियों को भी कम ब्‍याज पर मिलेगा लोन

Haryana Update: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में किसानों को तीन लाख रुपये तक का लोन बहुत कम ब्‍याज पर सरकार देती है. व्यापार क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे कारोबारियों को आसानी से बिना कुछ गिरवी रखे सस्ते दर पर लोन मिल जाएगा. सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

 

Moneycontrolकी एक रिपोर्ट के अनुसार, संसद की स्‍थाई समिति ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए Finance Ministry समेत कई बैंकों से बातचीत की है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India – SIDB) को इसके नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस प्रस्ताव को मान लिया है और जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है.

also read this news

Loan will be available up to Rs 1 lakh

सरकार का इरादा छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को आसानी से और कम ब्‍याज पर ऋण उपलब्‍ध कराने का है. व्‍यापार क्रेडिट कार्ड के जरिए 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है. व्यापार क्रेडिट कार्ड के जारी होने से किराना दुकानदार और सैलून चलाने वाले भी लोन ले सकेंगे. समिति ने सिफारिश की है कि किसी भी उद्यमी या कारोबारी को कितना लोन दिया जाए, यह बैंक तय करेंगे. व्यापार क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे कारोबारियों को लॉयल्टी पॉइंट,reward cash back और अन्य फायदे भी दिए जा सकते हैं.

also read this news

Must be registered on MSME portal

संसद की स्‍थाई समिति ने MSME मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उद्यमियों को ही business credit cardदेने की सिफारिश की है. अभी भी लाखों उद्योग ऐसे हैं, जो इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं. कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा छोटे और मझोले कारोबारियों पर मार पड़ी थी. लिहाजा सरकार व्यापार क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही है, ताकि उनकी मदद की जा सके.

 

 

 


click here to join our whatsapp group