logo

Challan Rules: सिर्फ हेलमेट पहनना नहीं है काफी, इस गलती से भी भरना पड़ सकता है जुर्माना

Challan Rules: Just wearing a helmet is not enough, even this mistake can lead to fines

 
Challan Rules: सिर्फ हेलमेट पहनना नहीं है काफी, इस गलती से भी भरना पड़ सकता है जुर्माना

Haryana update: Traffic Rules: बाइक चालान नियमों से संबंधित एक और नियम बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें दोपहिया वाहन चालक यदि चप्पल पहनकर कर बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका भी चालान काटा जा सकता है.

Bike Challan:

अक्सर सड़कों पर लोग बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन यह यातायात के नियमों (traffic rules)  का उल्लंघन माना जाता है, और प्रत्येक टू व्हीलर (two wheeler) चलाने वाले व्यक्ति को हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इस नियम को देखते हुए काफी सारे लोग हेलमेट पहन तो लेते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि ट्रैफिक पुलिस (traffic police) द्वारा फिर भी उनका चालान काटा जा सकता है. जी हां चालान से बचने के लिए सिर्फ पहनना ही जरूरी नहीं बल्कि उसे नियमों के अनुरूप ठीक प्रकार से पहनना अनिवार्य है, और ऐसा न करने पर भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

related news

ये गलती करते हैं लोग-people make these mistakes

मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के अनुसार टू व्हीलर चलाने वाले हर व्यक्ति को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है, साथ ही हेलमेट को ठीक तरीके से भी पहना जाना आवश्यक है. अक्सर देखने में आया है कि वाहन चालक चालान से बचने के लिए हेलमेट पहनते हैं लेकिन उसके स्ट्रिप को लॉक नहीं करते, जिससे दुर्घटना होने पर हेलमेट के निकलकर बाहर होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने के साथ ही उसके स्ट्रिप लॉक करने के लिए भी कड़ाई की जा रही है. यातायात के नियमों के अनुसार ऐसा न करने वाले व्यक्ति का पकड़े जाने पर 2,000 रुपए का चालान काटा जा सकता है.

ये है नियम-this is the rule

मोटर वाहन अधिनियम (motor vehicle act) में वर्णित नियम 194डी यह कहता है कि यदि कोई व्यक्ति बिना हेल्मेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर ₹1000 रुपए का चालान किया जाएगा. साथ ही बिना BIS मार्क वाला हेलमेट (helmet)पहनने पर भी एक हजार रुपए का चालान भरना पड़ेगा और यदि कोई व्यक्ति हेलमेट पहनता है लेकिन उसका स्ट्रिप लॉक (strip lock) नहीं करता तो उसके लिए 2,000 रूपए के जुर्माने का प्रावधान है.

related news

नियमों की अनदेखी पर भी कटेगा चालान-Challan will be deducted even for ignoring the rules

बाइक चालान नियमों (bike challan rule) से संबंधित एक और नियम बहुत महत्वपूर्ण (important rules) है, जिसमें दोपहिया वाहन चालक यदि चप्पल पहनकर कर बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका भी चालान काटा जा सकता है. साथ ही यदि कोई वाहन में क्षमता से अधिक लोड ले जाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 20,000 रुपए का चालान किया जा सकता है.

click here to join our whatsapp group