logo

Duplicate RC Online: खो गया है वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट? ऐसे करें डुप्लीकेट RC के लिए आवेदन

Latest News: Registration Certificate(RC) किसी भी वाहन के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके खो जाने या चोरी हो जाने पर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 
Duplicate RC Online: खो गया है वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट? ऐसे करें डुप्लीकेट RC के लिए आवेदन

Haryana Update: Regional Transport Office (RTO)  से अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों को उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलता है। ओरिजनल RC खो जाने पर आपके पास उसकी डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन करने का ऑप्शन होता है। इसके लिए आप घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। 

 

 


 

 

How to apply for a Duplicate RC Online?
ओरिजनल RC की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन करने के लिए लोगों को कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। सभी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।

 

Haryana के हाईटेक नंबरदार, सरकार ने देने शुरू किए मोबाइल फोन

 

आवेदन के लिए चाहिए होंगे ये दस्तावेज

ओरिजनल FIR
FORM 26 एप्लीकेशन की 2 कॉपी
इंश्योरेंस की कॉपी
मान्य पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की कॉपी
एड्रेस प्रूफ की कॉपी। एड्रेस प्रूफ में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल और फोन बिल आदि ले जा सकते हैं।

Aadhar Card Validity: आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कितने दिनों तक वैलिड है आपका आधार कार्ड

फॉलो करें ये स्टेप्स
इसके लिए सबसे पहले Parivahan Sewa वेबसाइट पर जाएं। या आप यहां क्लिक भी कर सकते हैं।

 

अब होम पेज पर  Oline service सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। उसमें से Vehicle Related Services टैब को सिलेक्ट कर लें।

 

इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर अपना राज्य सिलेक्ट करें।
 

अगर आप दिल्ली सिलेक्ट करेंगे तो ऐसा पेज खुलकर आएगा।
 

फिर वेबसाइट पर उपलब्ध अलग ऑप्शन्स में से Issue of duplicate RCपर क्लिक करें।
यहां लॉग इन करें या फिर नए अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
फिर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चैसिस नंबर के लास्ट के 5 डिजिट डालें।
सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद Aadhar Based e kyc ऑप्शन सिलेक्ट करें।
अपना आधार नंबर डालकर OTP जेनरेट करें।OTP डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
पेमेंट करने के बाद Print out ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लें।
अब आपको इस फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने पास वाले RTO ऑफिस में जमा कराना होगा।
साथ ही व्हीकल को सर्टिफाइड करना के लिए अप्वाइंटमेंट लेनी होगी।


 


click here to join our whatsapp group