logo

NPS: अगर हो गई है आपकी शादी तो सरकार देगी इतने हजार रुपये,उठाएं फायदा

NPS: If your marriage is done then the government will give so many thousand rupees, take advantage
 

 
NPS: अगर हो गई है आपकी शादी तो सरकार देगी इतने हजार रुपये,उठाएं फायदा 

Haryana Update: NPS Scheme: अगर आपकी शादी हो चुकी है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि जो दूल्हा बन चुके हैं उनके लिए मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा gift for new couples by Modi government  दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से विवाहित जोड़ों को 72,000 रुपये की वित्तीय मदद राशि प्रदान की जाएगी.

 

 

हालांकि इसके लिए सभी विवाहित जोड़ों को 200 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे. बताते चलें कि सरकार ने महिलाओं को national pension scheme calculator आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये Scheme National Pension Plan स्कीम नेशनल पेंशन प्लान के तहत शुरू की थी.

RELATED NEWS

In this way you will get 72 thousand rupees

इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास किसी national pension scheme returns बैंक में खाता या जन धन वाला खाता और आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. इसमें national pension scheme login पंजीकरण की प्रक्रिया बस चंद मिनटों में पूरी हो जाती है. इस स्कीम के मुताबिक अगर किसी शख्स की उम्र 30 साल है तो उसे इस योजना में 100 रूपए प्रति माह का निवेश करना होगा. यानी एक साल में 1200 रूपये जमा कराने होंगे. इस तरह 60 साल की उम्र तक सरकार के पास आपके कुल 36 हजार रूपए जमा हो जायेंगे.

 

 

इस आधार पर आपको हर महीने 3000 हजार रुपए पेंशन मिलेगी और भगवान न करे कि आपको कुछ हो national pension scheme post office जाए तो नॉमिनी पति या पत्नी को इस पेंशन का आधा 1500 रुपये हर महीने मिलने की गारंटी है. अगर पति और पत्नी दोनों इसका हिस्सा बनते है, तो दोनों को इस तरह कुल मिलाकर हर महीने 6000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी. इसका मतलब आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रुपए सालाना पाने के हकदार होंगे.

returns may increase

आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए central government  की इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं. अगर आप इस प्लान में निवेश के इच्छुक हैं तो इस योजना का फायदा उठा सकते है. इस योजना का फायदा nps account opening  लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. नेशनल पेंशन स्कीम का मुख्य उद्देश्य सभी निवेशकों को national pension scheme returns रिटायरमेंट के बाद पेंशन की राशि प्रदान करना है. National Pension Scheme के माध्यम से सभी नागरिक रिटायरमेंट के बाद आत्मनिर्भर रहेंगे और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

RELATED NEWS

इसकी स्कीम के अंतर्गत निवेशक अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना national pension scheme post office के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे. नेशनल पेंशन स्कीम में दो तरह के खाते होते हैं जिन्हें टायर वन और टायर टू कहा जाता है. नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहेंगे.

click here to join our whatsapp group