logo

12th Installment: 12वीं किस्त पर आया सरकार का नया आदेश, नहीं जाना तो होगा नुकसान

12th Installment: The new order of the government came on the 12th installment, otherwise there will be loss
 
12th Installment: 12वीं किस्त पर आया सरकार का नया आदेश, नहीं जाना तो होगा नुकसान

Haryana Update.  PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों क‍िसानों के ल‍िए शुरू की गई पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 12वीं क‍िस्‍त का पैसा जल्‍द क‍िसानों के खाते में आने वाला है.

 

 

Also Read This News- Mustard Oil Price Today: सरसों तेल की कीमत में आई तेजी गिरावट, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा इतने रुपये का फायदा

उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह क‍िस्‍त स‍ितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में लाभार्थ‍ियों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है. ऐसे में जरूरी है क‍ि आप ई-केवाईसी जरूर करा लें.

केवाईसी कराने की आज अंत‍िम त‍िथ‍ि है. सरकार की तरफ से पहले से ही कहा जा रहा है क‍ि ज‍िनकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई, उन्‍हें क‍िस्‍त का पैसा नहीं मि‍लेगा.

Also Read This News- Mustard Bhav: क्यों कम होते जा रहे है सरसों के भाव, जानिए पूरी जानकारी


2 हजार रुपये के ल‍िए जरूरी है यह काम
ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण ही केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या लगातार कम हो रही है.

से में 2 हजार रुपये का फायदा लेने के ल‍िए जरूरी है क‍ि आप सरकार के आदेशानुसार रात 12 बजे से पहले ई-केवाईसी जरूर पूरा कर लें. पहले यह डेडलाइन 31 जूलाई की थी, ज‍िसे बाद में बढ़ाकर 31 अगस्‍त क‍िया गया.

अब नहीं बढ़ेगी केवाईसी की तारीख
दरअसल, सरकार को जानकारी म‍िली क‍ि पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना का फायदा कई लाभार्थी गलत तरीके से ले रहे हैं. इसके बाद सरकार ने लाभार्थ‍ियों से ई-केवाईसी कराने के ल‍िए कहा. सरकार के तरफ से कहा गया है इसके बाद केवाईसी कराने की त‍िथ‍ि नहीं बढ़ाई जाएगी.

12th Installment: 12वीं किस्त पर आया सरकार का नया आदेश, नहीं जाना तो होगा नुकसान

जब से केंद्र सरकार ने योजना के ल‍िए ई-केवाईसी (e-kyc) जरूरी क‍िया है, तब से इसके लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच म‍िलने वाली 9वीं क‍िस्‍त 11.19 करोड़ क‍िसानों को म‍िली थी.

इसके बाद द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच म‍िलने वाली 10वीं क‍िस्‍त करीब 11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली. 11वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई.

12th installment of pm kisan
12th installment of pm kisan date 2022
12th installment of pm kisan 2022
pm kisan.gov.in 12th installment
pm kisan status 12th installment date
pm kisan 12th installment date 2021
pm kisan yojana 12th installment date
pm kisan beneficiary 12th installment date
pm kisan 12th installment beneficiary list
pm kisan next installment 12th installment
pm kisan 12th installment date 2022
pm kisan 12th installment date
pm kisan 12th installment date 2022 time
pm kisan 12th installment release date 2022


click here to join our whatsapp group