Aadhaar: How To Change Address in Aadhaar card without proof
Aadhaar update: आधार कार्ड एक ऐसी ID है जिसका यूज हर जगह होता है बैंक से लेकर सभी योजनाओ मे। इसमे आपके बारे मे सारा बायो डाटा होता है, इसमे बारह नंबरो का एक कोड़ होता है जिससे आपका सारा डाटा verify किया जा सकता है। ये एक नेशनल ID है।
मान लें अभी आप हरियाणा में रहते हैं और आपकी नौकरी कही दूसरे राज्य मे लगी है और आपको वहाँ शिफ्ट करना है और ऐसे मे आपके पास उसी राज्य का कोई प्रूफ या जरूरी कागजात होना चाहिए ताकि आप वहाँ का बैंक अकाउंट खोलना है तो आपको वहाँ का ही पता होना चाहिए । आपके पास आधार कार्ड है पता पुराना है यानि के हरियाणा का है । ऐसे मे आपको आधार मे पता बदलने के लिए नए राज्य का एड्रेस प्रूफ चाहिए होगा जो की नहीं होता। लेकिन ऐसा नहीं है बिना एड्रेस प्रूफ के भी आपका पता अपडेट किया जा सकता है।
इसका उपाय आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने बताया है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि आपको ऐसे व्यक्ति का आधार चाहिए जो आपको VERIFY कर सके। इस व्यक्ति को VERIFIER कहा जाता है। यह भी ध्यान रखना है कि वेरिफायर के आधार से उसका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। आइए उन 4 STEP के बारे में जानते हैं कि बिना प्रूफ के कैसे एड्रेस को बदल सकते हैं।
How To Update Address in Aadhaar Card Without Address Proof
Step-1 अपनी तरफ से रिक्वेस्ट दर्ज करें। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और उसमें अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वेरिफायर का आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको SRN प्राप्त होगा। यह आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर मिलता है।
Step-2 अपडेट के लिए वेरिफायर को अपनी सहमति देनी होगी। SRN मिलने के बाद उस पर ताकि लिंक खुल सके। अब आधार नंबर और वर्चुअल आईडी की मदद से लॉगिन करें। यहां वेरिफायर को सहमति देनी होगी।
Step 3- मोबाइल पर मिले कंफर्मेशन को सबमिट करें। इसके लिए आपको एसआरएन के जरिये लॉगिन होना होगा। जो एड्रेस डाला है उसका प्रीव्यू देख लें। लोकल भाषा को एडिट करें और रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें।
Step 4– इसके बाद आपको UIDAI से एक पत्र मिलेगा जिसमें सीक्रेट कोड होगा। यह पत्र डाक के जरिये आएगा। अब ऑनलाइन एड्रेस अपडेट पोर्टल पर लॉगिन हो जाएं। पत्र में लिखे सीक्रेट कोड की मदद से एड्रेस को अपडेट कर दें। नए एड्रेस को एक बार चेक कर लें। आगे का स्टेटस जानने के लिए यूआरएन नोट कर लें।