Atal Pension Yojna: ये योजना बनी बुढ़ापे का सहारा, अब महज 210 रुपये इंवेश्ट करने पर रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे इतने रुपये प्रति माह
Atal Pension Yojna: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वो अपनी कमाई का कुछ भाग बचा कर रखें। व इसके लिए वो ऐसी जगह पर इंवेश्ट करना चाहते है कि जो उसके लिए सेफ भी हो व उसके साथ-साथ बढिया रिटर्न भी मिलें। बचत करने का एक मुख्य कारण Saving करने की एक मुख्य कारण फाईनेंसियल प्रोबलम्स को छुटकारा पाना भी है। वर्तमान समय में मार्केट में कई तरह के रिटायरमेंट प्लान मौजूद है, लेकिन हम अब आपको सरकार की ओर से चलाई गई अटल पेंशन योजना के बारे में बताएंगे। अगर आप साठ साल के बाद अपनी जिंदगी और बेहतर तरीके से जीना चाहते है तो आपको इस योजना में जरुर इंवेश्ट करना चाहिए।
Latest News: Haryana News: अब किसान हो जाए खुश, जापान की सहायता से सरकार बनाएगी 400 पैक हाऊस
क्या है अटल पेंशन योजना
इस योजना में आपको ज्यादा कुछ नही करना। महिनें में एक एक छोटी सी इंवेश्ट करना होगा। व फिर जैसे ही व्यक्ति साठ साल का होगा, उसको मंथली इनकम मिलनी शुरु हो जाएगी। अटल पेशन योजना की शुरुआत सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 में की गई थी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य नौकरी पेशा वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम प्रदान करना है। जिन व्यक्तियों को सरकार की पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा वो इस योजना में इंवेश्ट कर के पेंशन का लाभ लें सकते है।
रेजिस्ट्रेशन करने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
पाँच करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से जूड़े हुए है।बुढापे का सबसे ज्यादा सहारा हमें पेंशन का ही होता है।व इसी को देखते हुए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। आप अब हर महिनें एक छोटी सी इंवेश्टमेंट कर के रिटायरमेंट के बाद हर महिने हजार से पाँच हजार रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हो। इस योजना में निवेश के लिए 18-40 साल की उम्र डिसाइड की गई है। इस योजना में आपको हर महिने बस 210 रुपये की इंवेश्मेंट करनी होगी।
इन बातों का रखें खास ध्यान
इस योजना के माध्यम से अकांउट खुलवाने के लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप भारतवासी हो। रेजिस्ट्रेशन करने वाले की उम्र 18 से 40 साल तक हो। एक बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंकड होना चाहिए। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जिसकी अंशदान की अवधि कम से कम बीस साल तक हो।