Aayushmaan Chirayu Yojna: हरियाणा दिवस पर सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान, अब ये लोग भी उठा सकेंगे चिरायु योजना का लाभ, सरकारी कर्मचारियों को भी मिली खुशखबरी
Aayushmaan Chirayu Yojna: 1 नवम्बर 1966 को हरियाणा राज्य ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। अब इस दिन को हरियाणा दिवस के नाम से जाना जाता है। परंतु उस समय हरियाणावासियों के पास सुख सुविधाओँ की बहुत ज्यादा कमी थी। परंतु जैसे जैसे साल बितते जा रहे है, राज्य विकास कर रहा है। सरकार द्वारा लोगो के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही है। इन्ही में से है एक योजना आयुष्मान चिरायु योजना। इस योजना के तहत गरीब लोगों के परिवार का एक लाख तक का ईलाज फ्री में किया जाता है।
Latest News: PM Kusum Scheme: किसान भाई फटाफट उठाएँ लाभ, सोलर पंप पर मिल रही है इतनी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
हरियाणा दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान
हरियाणा दिवस के दिन सीएम द्वारा संत कबीर कुटीर पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होने गरीब परिवारो के लिए ऐलान करते हुए कहा कि अब 1.80 लाख से लेकर तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है। उन्होनें बैठक में आयुष्मान चिरायु योजना कार्ड भी बाँटे।
इस योजना के अंतर्गत इतनी बिमारियों का होगा इलाज
हरियाणा दिवस पर हुई बैठक के समय कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे। अब तक इस योजना के अंतर्गत 38000 परिवारों द्वारा आवेदन किए गए थे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की भी शुरुआत की गई। इस योजना के तहत तीन लाख पेंशनभोगियो, 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों व बीस लाख आश्रित सुचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस स्वास्थ्य साहयता ले सकते है।
सरकारी कर्मचारियों को भी होगा फायदा
राज्य सरकार की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के तहत पहले चरण में मत्स्य व बागवानीके 894 सरकारी कर्मचारियों को शम्मिलित किया गया है। जबकि आगामी समय में दुसरे डिपार्टमेंट्स के सरकारी कर्मचारियों को भी इस सुविधआ का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा. राज्य सरकार की यह योजना गरीब परिवारो के लिएक सबसे ज्यादा साहयक सिद्ध होगी।