logo

BPL Ration Card: पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना, Family ID मे इतनी इनकम वाले लोगो को ही मिलेगा अब सरसो तेल

BPL Ration Card: 1 सितंबर से शुरू होने वाली अंत्योदय अन्न योजना के तहत उपभोक्ताओं को राशन डिपो से प्रति यूनिट दो बोतल सरसों का तेल मिलेगा। 
राज्य सरकार द्वारा सरसों तेल की एक बोतल की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है। 
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों के राशन डीपो में सरसों का तेल खेप में मुहैया करा दी है, इसी के चलते अब सभी 60 डीपो राशन में सरसो का तेल उपलब्ध हो जाएगा।
 
अंत्योदय अन्न योजना,Antyodaya Anna Yojana,Ration Card,फैमिली आईडी,Family ID,Family ID Haryana,PPP Login,गुलाबी राशन कार्ड पर लोन,epds.haryana food.gov.in ration card,

Haryana Update: राशन डिपो धारक इस बात को लेकर अनिश्चितता व्यक्त कर रहे हैं कि सरसों का तेल कैसे वितरित किया जाएगा। उनका समर्थन हासिल करने के प्रयास में उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग और चंडीगढ़ मुख्यालय को पत्र लिखा है। 

नियमों के अनुसार, केवल एक लाख घरेलू आईडी वाले राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को ही दो बोतल सरसों का तेल (Mustard oil) उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के प्रधान घनश्याम के अनुसार, बाकी राशन कार्ड धारकों में भी इस आपूर्ति के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। 

Haryana सरकार इतनी इनकम वाले परिवारों का काट रही है राशन कार्ड, जल्दी से करिए ये काम नही कटेगा Ration Card


सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को गेहूं व चीनी के साथ प्रतिमाह 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दो लीटर सरसों का तेल (Mustard oil) भी मिलता था। इस बार सरसों के मार्केट रेट अधिक होने से सरसों तेल के दाम भी बढ़ रहे हैं। इन दिनों सरसों का तेल 180 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है।

आपको जानकारी के लिए बता दे, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कादयान ने कहा है कि 1 September से सरसों तेल अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के द्वारा राशन डिपो मे लोगो को दिया जाएगा। 

ध्यान दे कि सरसों तेल उन्हीं राशनकार्ड (Ration Card) धारकों को दिया जाएगा, जिनकी फैमिली आईडी (Family ID) पर सालाना आय 1 लाख रुपए से कम हो। इसी के चलते राशन डिपो पर लगी मशीन में जिन धारकों के नाम के आगे सरसों का तेल दिखाई देखा, सिर्फ उन धारकों को ही सरसों का तेल दिया जाना है।

Ration Card September List 2023: खुशखबरी! राशन कार्ड धारकों की नई राशन कार्ड लिस्ट इस दिन होगी जारी, ऐसे देखे लिस्ट मे अपना नाम

tags: अंत्योदय अन्न योजना,Antyodaya Anna Yojana,Ration Card,फैमिली आईडी,Family ID,Family ID Haryana,PPP Login,गुलाबी राशन कार्ड पर लोन,epds.haryana food.gov.in ration card,BPL Ration Card,Ration Card Haryana,सरसों का तेल,Man ki baat,insurance,Share market,new cars,technical

click here to join our whatsapp group