DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते के साथ-साथ मिलेगा एरियर, जाने कितनी होगी बढ़ोतरी और कब मिलेगा पैसा
7th Pay Commission DA Hike: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब जल्दी ही सभी केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार होने वाला है। क्योंकि जल्दी ही उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इसी के साथ उनके उनके एरियर को भी मंजूरी मिले जाएगी।
Haryana Update: लेकिन अभी तक ये नहीं नहीं पता चला है कि सरकार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी करने वाली है। लेकिन हो रही चर्चा को देखे तो उनके मुताबिक 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन इंडेक्स के आंकड़े कुछ और ही बताते है। वही अगर आप इंडेक्स को देखे तो उनके हिसाब से महंगाई भत्ता 46 फीसदी को पार कर चुका है। इसका सिधा सा मतलब ये है कि इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन, आखिर में क्या होगा? और कब होने वाला है?
यहा देखे कि कब मिल सकता है महंगाई भत्ते का फायदा?
हम आफको बता दे कि जो लोग सातवें वेतन आयोग के जरीए सैलरी ले रहे है उन्ही के लिए ये अपडेट। वही ये महंगाई भत्ता इस साल में दूसरी बार जारी होने वाला है। अगर आप नहीं जानते तो बता दे कि महंगाई भत्ता एक साल में दो बार बढ़ता है। पहला अपडेट जनवरी में होता है और दूसरा जुलाई में। वही इस बार में काम करते करते सरकार के लगभग दो महीने लग जाते है। वहीं मार्च 2023 में जनवरी वाले महंगाई भत्ते का ऐलान हुआ था। उस दौरान 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वही अभी महंगाई भत्ते की दर 42 फीसदी है। वही ये पता चल रहा है कि इस बार इसका ऐलान अक्टूबर 2023 में हो सकता है। इसके बारे में कोई आधिरकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वही शायद अक्टूबर के मध्य तक सरकार इसे कैबिनेट में मंजूर कर सकती है।
जाने कितना मिल सकता है इजाफा?
वही सभी ये ही सोच रहे है कि आकि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी देखनो को मिलने वाली है? ऐसा इसलिए क्योकि डीए की गणना AICPI(IW) इंडेक्स के आधार पर होने वाली है। वही महंगाई के हिसाब महंगाई भत्ता तय होता है। वही अगर आप देखे तो जनवरी से जून तक मिले नंबर्स के हिसाब से 4 फीसदी का इजाफा आ सकता है। अगर आप इंडेक्स को देखे तो इसके मुताबिक ये 46.24 फीसदी कर पहुंच चुका है। वही सरकार दशमलव में भुगतान नहीं करती। तो इसी कारण ये साफ है कि 46 फीसदी महंगाई भत्ता मंजूर हो सकता है। वही अगर अभी की दरों को देखे तो अभी ये 42 फीसदी है, और ऐसे में ये 4 फीसदी बढ़ने वाला है।
3 फीसदी का हिसाब कहां से आया?
दरअसल, रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक बयान में कहा था कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी मिलना तय है लेकिन, हम सरकार से 4 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनके बयान से इस बात ने जोर पकड़ लिया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. हालांकि, इसके पीछे की कोई ठोस वजह नहीं दी गई कि आखिर सरकार 3 फीसदी क्यों बढ़ाएगी या फिर ये 3 फीसदी का आंकड़ा किस आधार पर निकाला गया?
महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा एरियर
लेकिन वही साफ तभी होगा जब सरकार इसका ऐलान करेगी। सरकार के ऐलान के साथ हकीकत सामने आ जाएगी। वही ये साफ है कि अक्टूबर के त्योहारो पर सरकार सबको तोहफा देने वाली है। हम आपको बता दे कि ये अक्टूबर लागू हुआ तो इसके तहत बढ़े हुआ पैसा अक्टूबर के अंत तक आपको मिल जाएगे। और इसी के साथ आपको 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।
जाने वेतन में कितना आएगा फर्क?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप 7th Pay Commission को देखे तो इसेक तहत केंद्रीय कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए से लेकर 56900 तक है। उनके लिए हमने आपको एक कैलकुलेशन दे रहे है।
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
DA Rates : सरकार ने आज कर दिया ऐलान, इतने प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, DA में हुआ तगड़ा इजाफा\