logo

Electric Bill: भारी बिजली बिल से राहत! अब घर बैठे घर में मिलेगी फ्री बिजली स्पलाई, जाने कैसे उठाए इसका लाभ

Electric Bill:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप आपने घर पर सोलर पैनल लगवा कर फ्री में इलेक्ट्रिसिटी का लाभ उठा सके है, लेकिन वही अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए।

 
Electricity Bill

Haryana Update: हम आपको बता दे कि अगर आप भी भारी बिजली बिल से परेशान है तो, आज हम आपके लिए बेहतरीन सॉल्यूशन लेकर आए है। हम आपको बता दे कि इस स्थिति में आपके लिए सोलर पैनल काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। अगर आप सोलर पैनल में निवेश करते है तो, इसके बाद आपको 20 से 30 सालों तक बिजली सप्लाई को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको बात दे कि आपको कितनी बिजली चाहिए और आप कितना निवेश कर रहे है ये सब बताते पावर सप्लाई पर निर्भर करेगी। अगर आप इससे खुश है और अपने घर में बिजली की सप्लाई चाहते हैं और इसके लिए आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको पहले इसके बारे में पूरी तरह जान लेना चाहिए। आज हम आपको सोलर पैनल लगवाने और इससे पावर सप्लाई जनरेट करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

1. सोलर पैनल की क्षमता

हम आपको बता दे कि आप अपने सोलर पैनल की क्षमता अपनी जरूरत के हिसाब से देख सकते है। आपको अपने हिसाब से पैनल की क्षमता का चयन करना होगा कि जो आप ले रहे है वो आपके पूरे घर में बिजली की जरुरत को पूरा कर सकता है।

2. सोलर पैनल का प्लेसमेंट 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके लिए सोलर पैनल प्लेसमेंट को चुनना भी काफी जरुरी है। अगर आपके घर की किसी जगह समय-समय पर रोशनी देता है तो आपको पैनलों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त देखने को मिलेगा।

Electricity Bill: इन लोगों को मिली बडी सौगात, अब नही भरना पड़ेगा बिजली बिल

3. बिजली की खपत और बचत

आपको तो पता ही होगा कि सोलर पैनल रे जरीए मिली बिजली को आप घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए खरच कर सकते है। वही अगर देखा जाए अगर आपके सोलर पैनलों से आपको जो बिजली मिलेगी वो आपके इस्तेमाल से भी अधिक है तो इससे बिजली के काफी सारे पैसे भी बचा जाएगे। 

4. इनवर्टर और बैटरी स्टोरेज

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि जो बिजली सोलर पैनलों द्वारा मिलती है वो आमतौर पर डायरेक्ट करेंट(डीसी) होती है, वही अगर आप इसको अपने घर में इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) में बदलना होगा और ये काम इनवर्टर के जरीए हो  जाएगा।वही बची हुई बैटरी का इस्तेमाल आप शाम या रात के समय कर सकते है। 

5. जाने एक एक फ्लोर पर बिजली के लिए कितना होगा सोलर पैनल का खर्च 

अगर आप सोलर पैनल से किसी एक फ्लोर के घर की बिजली के लिए खर्च के बारे में जानना चाहते है तो इसका सिधा प्रभाव उसके आकार, जगह के लिए सूरज की उपलब्धता, पैनलों की क्षमता के साथ-साथ बहुत सी चीजे निर्भर करती है। वही अगर आप ज्यादा से ज्यादा खर्च के बारे में जानना चाहते है तो इसमें आपको 4 से 6 लाख तक का खर्च आ सकता है, हम आपको पहले ही बता दे कि ये खर्च केवल सोलर पैनलों का है. वही आपको बैटरी के लिए अलग से पैसे लगाने पड़ेगे।

UP Electricity : यूपी में बिजली कनैक्शन को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, कट सकती है आपकी बिजली

Tags: how to get free electricity, free electricity, solar pannel, how to get solar pannel at home, benifits of solar pannel, Electricity bill, electricity news, no electricity bill, how to get 0 electricity bill, haryana news, haryana update, haryana sarkar, trending news, breaking news, electricity update, how to derease the electricity bill, how to get low electricity bill

click here to join our whatsapp group