logo

Electricity Bill: नई बिजली बिल स्कीम से AC-कूलर संचालकों को लगा बड़ा झटका, जानिए पूरी डिटेल

Electricity Bill: बिजली टैरिफ में 1 दिन में बिजली की कीमत 20% कम होगी। वहीं बिजली रात में 10 से 20% महंगी हो जाएगी। नया बिजली टैरिफ आने से बिजली की सबसे अधिक दर वाले समय में बिजली की खपत कम होगी, जानिए पूरी डिटेल।
 
Electricity Bill
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electricity Bill: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की रात में कूलर या AC चलाने वालों का खर्च बढने वाला हैं। उनको करनी होगी अपनी जेब ढीली रात में अधिक बिजली इस्तेमाल करने पर ज्यादा बिल देना होगा। और सरकार अप्रैल 2024 से नया बिजली टैरिफ लागू करेगी। इससे दिन का और रात का बिजली बिल अलग होंगे। रात में ACऔर कूलर चलाना आपके लिए खर्चीला होगा। 

Electricity Rates Hike: बिजली के दाम बढ़े, 5 से 7 फीसदी महंगी हुई बिजली, इस महीने से लागू होंगे नए दाम

नई बिजली प्रणाली में किए जाएगे ये बदलाव 
आपको बता दें, की नए बिजली टैरिफ में 1 दिन में बिजली की कीमत 20% कम होगी। वहीं बिजली रात में 10 से 20% महंगी हो जाएगी। नया बिजली टैरिफ आने से बिजली की सबसे अधिक दर वाले समय में बिजली की खपत कम होगी। 10 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए नया बिजली टैरिफ लागू होगा। यह एक अप्रैल 2025 से सभी उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा।

प्रचलित बिजली टैरिफ व्यवस्था में बदलाव हुए  
बिजली मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने बिजली उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 को संशोधित किया है। इसके माध्यम से, आज बिजली शुल्क प्रणाली में 2 बदलाव किए गए हैं। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता हर दिन 1 ही दर पर बिजली का भुगतान करेगा, न कि दिन भर 1 ही दर पर हैं।

बिजली मंत्रालय ने की नई प्रणाली 
आपको बता दें, की बिजली मंत्रालय ने कहा कि नई शुल्क प्रणाली से दिन में बिजली की दर 10 से 20 प्रतिशत कम होगी। वहीं पीक हॉवर्स में यह दर 10 से 20% अधिक होगी। बिजली मंत्रालय का कहना हैं कि हर दिन की नई व्यवस्था लागू होने से दोनों बिजली प्रदाता और उपभोक्ता लाभ उठाएंगे।

Breaking News: बिजली विभाग ने लिया है बड़ा फैसला, अब हर घर में लगेंगे Smart Electricity Meter,

tags: new tarrif plan, electricity bill, new tarrif rules for electricity bill, power ministry, power bills Electric Bill In Night, New Electricity Tariff, Night Electricity Bill, April 2024 New Electricity Tariff, Air Conditioner, Electricity tariff, power consumption, Electricity tariff, power consumption