logo

Free Bijli: 25 साल तक Bijli Bill से मिलेगा छुटकारा, दबाकर चलाएं गीजर एसी और हीटर

दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से घर की छप पर एक योजना पेश की जा रही है। आइए बताते है Free Bijli की योजना...
 
Free Bijli: 25 साल तक Bijli Bill से मिलेगा छुटकारा, दबाकर चलाएं गीजर एसी और हीटर

भारत में इन दिनों Free Bijli को लेकर जोरदार बहस चल रही है। हालांकि अगर आपके घर में एसी, हीटर और गीजर जैसे डिवाइस मौजूद हैं, तो आपका मोटा बिजली बिल आएगा।

साथ ही आप किसी भी राज्य में सब्सिडाइज्ड बिजली बिल का भी लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में हम आपको 25 साल के लिए बिजली के बिल से निजात दिलाने का फॉर्मूला बताने जा रहे हैं। जिससे अगले 25 साल तक आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

25 साल तक बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा

दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से घर की छप पर सोलर पैनल लगाने की योजना पेश की जा रही है। इसमें आप अपने घर की खाली छत पर कई सारे सोलर पैनल लगाकर घर में ही बिजली पैदा कर सकते हैं। हालांकि इस तरह का बड़ा सोलर पैलन सेटअप लगाने पर करीब 1.20 लाख रुपये खर्च आएगा।

हालांकि सरकार की तरफ से घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 40फीसद सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में आपको केवलर 72,000 रुपये देने होंगे। इस सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल होती है। इस तरह आप 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढे: Haryana SSC New Bharti 2023: सिर्फ 100 रुपए मे मिलेगी 1.5 लाख की सरकारी नौकरी, जल्दी करे आवेदन और उठाए मौके का फ़ायदा

Free Bijli के लिए कैसे करें अप्लाई

Free Bijli के लिए सोलर पैलन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा।
इसके बाद Apply for solar rooftop पर क्लिक करना होगा।इसके बाद एक पेज खुलेगा।
फिर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होग।
इसके 30 दिनों के बाद डिस्कॉम आपके खाते में सब्सिडी की रकम डाल देगा।

दबाकर चलाएं गीजर एसी और हीटर

सरकार मोनोपर्क बाइफीशियल टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देती है। इसके रियर और बैक में पावर जनरेटर होता है। इसे 4 सोलर पैनल को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है। इसके 2 किलोवॉट के 4 सोलर पैनल रोजाना 6 से 8 यूनिट बिजली पैदा करते हैं। इससे 2 से 3 पंखे, फ्रिज, 6 से 8 लाइट पानी की मोटर, एसी, गीजर, हीटर टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवास चलाए जा सकते हैं।

यह भी पढे:Near Haryana Home Guards Bharti: 7वीं पास के लिए आया सुनहरा मौका, सिर्फ 100 रुपए मे बीएचआर सकते है फ़ारम

click here to join our whatsapp group