खुशखबरी ! हरियाणा के किसानो की हुई बल्ले बल्ले, मिलेगी बड़ी राहत, अब इन किसानो को मिलेगा सरकार की तरफ से मुआवजा !
PMFB yojna:प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत अब मिलेगी किसानो को बड़ी राहत. फसल ख़राब होने से हुए नुकसान की भरपाई अब CM मनोहर लाल खट्टर की सरकार करेगी. इस तरह करें आवेदन...
May 5, 2023, 10:02 IST
follow Us
On
PMFB yojna: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. ऐसे किसानों को सरकार ने अपने खजाने से मुआवजे देने का ऐलान कर दिया है.
सीएम मनोहर लाल ने 15 दिन के भीतर नुकसान से प्रभावित जगहों पर स्पेशल गिरदावरी पूरी करने के आदेश दिए हैं. (PMFB yojna)सरकार ने ऐसे किसानों को भी 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि देने का फैसला लिया है.
Fasal yojna
हरियाणा की मनोहर सरकार ने दावा करते हुए कहा है कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी. (PMFB yojna)उन्होंने कहा कि मई माह तक संबंधित लोगों के बैंक खातों में मुआवजे की रकम भेज दी जाएगी.
जाने योजना के बारें में
बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदा से बर्बाद होने वाली फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है. इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी.(PMFB yojna) खरीफ की फसलों के लिए किसानों को दो प्रतिशत तथा रबी की फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है.
बागवानी फसलों के बीमा के लिए यह राशि मात्र पांच प्रतिशत है.
बाकी प्रीमियम का भुगतान 50- 50 प्रतिशत के अनुपात में केंद्र व राज्य सरकारें करती हैं.