logo

खुशखबरी ! बेटियों के आई है हरियाणा सरकार की ये योजना, अब हर कन्या के जन्म पर मिलेगी 21 हज़ार की राशी !

ABHB yojna:हरियाणा सरकार बेटियों के लाभ के लिए नई नई योजनायें लाती रहती है. इसमें एक योजना ABHB योजना भी है जिस से कई बेटियों को लाभ हुआ है. इस पोर्टल से कर सकते हैं आवेदन ...
 
खुशखबरी ! बेटियों के आई है हरियाणा सरकार की ये योजना, अब हर कन्या के जन्म पर मिलेगी 21 हज़ार की राशी !

ABHB yojna: हरियाणा सरकार ने बेटियों को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ताकि बेटियों को आर्थिक मदद दी जा सकें. इन्हीं योजनाओं में से एक ‘आपकी बेटी- हमारी बेटी’ नामक योजना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल पर आवेदन करना होता है.

इन बेटियों को मिलेगा लाभ 

हरियाणा सरकार ने लिंगानुपात में सुधार और बेटियों को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध हों, इस उद्देश्य से इस योजना को लागू किया है.(ABHB yojna) इस योजना का लाभ वे सभी बेटियां उठा सकती है जिनका जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुआ है.

इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा. इस योजना के तहत, सरकार द्वारा पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है. यह राशि बेटी की 18 साल आयु पूरी होने पर ब्याज समेत बैंक खाते में जमा की जाएगी.
 

यह योजना अविवाहित बेटियों के लिए ही है .(ABHB yojna) इस योजना के तहत, परिवार की दूसरी बेटी को भी 5 साल तक हर वर्ष पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.


आवेदन कैसे करें 
इस योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर होगा. इसके बाद, आपको Schemes For Children पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ABHB (Apki Beti Hamari Beti) पर क्लिक करना होगा या फिर सीधा wcdhry.gov.in/schemes-for-children/abhb/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.(ABHB yojna) फिर आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

आपको बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, माता- पिता का आधार नंबर के फॉर्म भरकर पास के आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा.(ABHB yojna) इसके बाद, फॉर्म की जांच के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.


click here to join our whatsapp group