logo

Haryana Bijli Bill: हरियाणा के वासियों के लिए खट्टर सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, इनको बिजली बिल में मिलने वाली है भारी छूट

Haryana News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि खट्टर सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना की शुरुआत की है। वही PPP डेटा के मुताबिक, जिन परिवारों की आय एक लाख रुपये प्रति साल तक है, उनका बिजली कनेक्शन चालू हो या बंद उनको..

 
Bijli Bill Yojana

Haryana Update: उनको इस योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें पिछले बारह महीनों में 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी परिवार आने वाले है।

जाने कैसे जोड़ा जाने वाला है कनेक्शन

उनका कहना था कि अगर कनेक्शन छह महीने के भीतर काटा जाता है, तो पूरी रकम या पहली किश्त देने पर कनेक्शन जोड़ा जाएगा। अगर यदि कनेक्शन छह महीने से अधिक समय से टूटा हुआ हैहै, तो उसे नया माना जाएगा और दोबारा कनेक्शन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

जाने कितना करना होगा भुगतान

उन्होंने यह भी कहा कि विवादित बिलों के मामले में योग्य अंत्योदय परिवारों को 25 प्रतिशत या कम से कम 3,600 रुपये देने होगा। वही इससे पहले के जो बिजली चोरी के मामले है वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।

शर्ते ये है कि वे कंपाउंडिंग राशि का एकमुश्त 100 प्रतिशत और उसी के साथ जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत, या फिर 3600 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। इसका लाभ विभाग द्वारा वापस लिये जाने तक उठा सकते है।

जाने कितनी किस्तों में जमा करा सकते हैं राशि

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के एक प्रवक्ता से जानकारी मिली है कि इस योजना को देखते हुए ग्राहक को बस पिछले 12 महीनों की मूल राशि, जो कि अधिकतम 3,600 रुपये हो सकती है उसका ही भुगतान करना है। वही इसको आप बिना ब्याज के एक बार में या छह किस्तों में जमा करा सकते है।

Tags: Haryana Update, Haryana News, Haryana News in Hindi, Family Id, Family ID news in Hindi, Haryana Family ID, Family ID new Announcement, Haryana Government, Haryana Government Announcement, ताऊ खट्टर, ताऊ खट्टर सरकार, खट्टर सरकार का आदेश, हरियाणा की खबर, हरियाणा खबर, हरियाणा न्यूज, Electricity Bill, Electricity Bill News, Electricity Bill Discount, Electricity Bill Maaf, Electricity Bill Maaf yojana, bijli bill, bijli bill yojana, बिजली बिल, बिजली बिल योजना

click here to join our whatsapp group