logo

Sarkari Yojana: हरियाणा सरकार इस योजना के तहत बेटियों के जन्म पर दे रही है 21,000 रुपए की सहायता, आज ही उठाओ लाभ

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आपकी बेटी-हमारी बेटी' योजना के लाभार्थियों से सीधा संपर्क किया। उस समय, उन्होंने योजना से जुड़े लोगों से इसके बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि बेटियां देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
 
 Aapki Beti- Hamari Beti Yojna

Haryana Update: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बेटियों की लालन-पालन शिक्षा और कॅरियर को सुधारने, लिंगानुपात में सुधार लाने, स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन, बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रथा को रोकने और समाज में लडक़ा-लडक़ी के भेदभाव को समाप्त करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। 
इसी कड़ी में आपकी बेटी- हमारी बेटी योजना शुरू की गई थी, जिसका लाभ अब तक 4 लाख, 30 हजार 278 लड़कियों को मिल रहा है।

Electricity Connection: अब नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, इस योजना के तहत मिलेगा आपको नया बिजली बिल


बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और गरीब परिवारों को पहली, दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपए की राशि दी जाएगी, इसी के साथ अन्य सभी परिवारों के माता पिता को दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि की सहायता दी जाएगी। इस राशि की किस्त बेटी के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) में एकमुश्त जमा करवाई जाती है।


उनका कहना था कि लड़की को अठारह वर्ष की आयु में लगभग एक लाख रुपये मिलेंगे। वहीं लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को इस अनूठी योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे परिवार के लोगो को न सिर्फ धन मिल गया है, बल्कि बल भी मिल मिला है। 

लाभार्थियों ने कहा कि बेटी जब 18 वर्ष की होती है तो उसकी तकनीकी अथवा उच्चत्तर शिक्षा या शादी के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है। ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना’ के अनुसार मिलने वाली धन राशि जब भी बेटी की शादी होगी तब माता पिता इस राशि का उपयोग कर सकेंगे ।

Spray Pump Subsidy: किसानों को मिल रही है बैटरी स्प्रे पंप पर 50 फीसदी की सब्सिडी, जल्दी से उठाओ इस योजना का लाभ

Tags: हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, Haryana News, Haryana News Hindi, Haryana Government, CM Manohar Lal, Aapki Beti- Hamari Beti Yojna,खट्टर सरकार,पीएम योजना,Haryana Sarkari Yojana,Haryana - PM Modi Yojana,Haryana Govt Scheme,latest news

click here to join our whatsapp group