logo

Haryana News: खट्टर सरकार की ने हरियाणा के युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तिया, समय से कर ले आवेदन

HKRN Recruitment:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार ने HKRN के तहत बंपर भर्तियां निकाली है। वही अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो हम आपको बता दे कि इसके लिए आखिरी तारीख कल है।
 
HKRN Recruitment

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इसके तहत किस श्रेणी में कितने पद भरे जाएंगे। और एक बात हम पहले ही बता दे कि इसके तहत निकली भर्ती में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी के साथ योग्यताएं भी अलग है। अगर आप बात टैक्स इंस्पेक्टर की करे तो इसके लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम में एक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद आता है होम्योपैथिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट पद इनके लिए आपके पास डिग्री के साथ-साथ अनुभव ही होना चाहिए। इसके बाद आता है अधीक्षक और योजना सहायक इनके लिए भी आपको स्नातक होना जरुरी है। इसके बाद आने वाले भूमि अधिकारियों के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

अगर आप डिविजनल अकाउंटेंट और रेवेन्यू अकाउंटेंट के लिए आवेदन करना चाहते है इसके लिए आपके पास कॉमर्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, वही एलडीसी के लिए आपके पास बैचलर ऑफ कॉमर्स और असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए एम.टेक की डिग्री होनी काफी जरुरी है। वही अगर कोई भी इन में से किसी एक के लिए आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास बताई गई योग्यता होनी काफी जरुरी है।

HKRN Recruitment : बेरोजगारो के लिए किस्मत बदलने का अवसर, HKRN में निकली बम्पर भर्तियाँ, फटाफट करें आवेदन

इस भर्ती के जरीए 11 श्रेणियों में भर्ती होने वाली है। हमआपको बात दे कि गुरुवार के दिन इसके लिए वेबसाइट पर इन सभी भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। वही अगर आप भी इन में से किसी के लिए आबेदन करने की सोच रहे है तो आपके पास 18 सितंबर यानी कल तक का समय है।

हम आपको बात दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) और लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने अभी हाल ही में राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी निकाली है। वही इसके तहत लगभग 60,000 पद भरे जाने हैं। आपको तो पता ही होगा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) नामक एक निगम का गठन किया है। वही देखा जाए तो इसके जरीए बहुत से विभागों में अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाती है।

खट्टर सरकार की तरफ से युवाओं के लिए बड़ी सौगात! जल्दी ही HKRN के जरिए भरे जाएगे 60000 पद, क्या आप भी उठा सकते है इसका लाभ

Tags: HKRN, HKRN News, HKRN Update, job by HKRN, how to get job by HKRN, what is the meaning of HKRN, benifit of HKRN, HKRN job, HKRN job recruitment, HKRN recruitment, haryana government, haryana sarkar, haryana news, haryana update, 60000 jib recruitment, tau khattar, job recruitment, new jobs, jobs in HKRN


click here to join our whatsapp group