logo

Haryana Govt Scheme: हरियाणा मे Solar Street Light पर 20,000 रूपये तक मिल रही है सब्सिडी, अभी यह से डायरेक्ट करे आवेदन

इस योजना के अंतर्गत गलियों में Street Light लगाने का कार्य किया जाएगा. ऊर्जा विभाग द्वारा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ये स्ट्रीट लाइटे लगाने का कार्य किया जाएगा.आईये जानते है Haryana Govt Scheme बेनिफिट्स...
 
Haryana Govt Scheme: हरियाणा मे Solar Street Light पर 20,000 रूपये तक मिल रही है सब्सिडी, अभी यह से डायरेक्ट  करे आवेदन

हरियाणा सरकार निरंतर विकास कार्यों में लगी हुई है. बहुत सारे शहर और गांव ऐसे भी हैं जहां पर गलियों और सड़कों पर लाइटों का प्रबंध नहीं है, जिस वजह से सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर स्ट्रीट योजना चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत गलियों में Street Light लगाने का कार्य किया जाएगा. ऊर्जा विभाग द्वारा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ये स्ट्रीट लाइटे लगाने का कार्य किया जाएगा.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लगाई जाएंगी लाइटे
इस योजना के अंतर्गत महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान हरियाणा पंचकूला द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर हाई मास्ट सोलर Light का रेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त डॉ बलप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत सोलर Street लाइट एवं सोलर हाई मास्ट लाइट की कुल लागत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा.

10% लाइटे दूरस्थ निगरानी प्रणाली के साथ लगवाना अनिवार्य  
वहीं यदि सोलर हाई मास्ट लाइट प्रणाली की बात की जाए तो इस पर कुल लागत 1,06,000 रूपये होगी जिसमें 20,000 रूपये अनुदान तथा 86000 रूपये लाभार्थी का हिस्सा रहेगा.

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक ग्राम पंचायती अनुदान पर गांव में सौर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए लाभार्थी हिस्सा पंचायत के प्रस्ताव के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में किसी भी कार्य दिवस पर जमा करवा सकते हैं. वही सभी के लिए 10% लाइटें दुरुस्थ निगरानी प्रणाली के साथ लगवाना अनिवार्य है.

दूरस्थ निगरानी प्रणाली के साथ लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइटे 
आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. इस योजना के अंतर्गत 12 वाट LED आधारित सौर स्ट्रीट लाइट प्रणाली (दूरस्थ निगरानी प्रणाली के साथ) की कुल लागत 14,410 रूपये है इसमें से 4000 रूपये अनुदान तथा 10,410 रूपये लाभार्थी का हिस्सा रहेगा. इसके अलावा दूरस्थ निगरानी प्रणाली के बिना कुल लागत 16,500 रुपए होगी जिसमें 4000 रूपये अनुदान तथा 12,500 रूपये लाभार्थी का हिस्सा होगा.

click here to join our whatsapp group