logo

Haryana Govt: महिलाओं के लिए है बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही है राशन डिपो में आरक्षण, स्वयं सहायता समूह को बड़ी राहत

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को खुश करते हुए सूचना दी है की अब से उन्हे राशन डिपो मे 33%  Reservation मिलेगा ,पढ़िये पूरी खबर 

 
महिलाओं को सरकार दे रही है राशन डिपो में आरक्षण,स्वयं सहायता समूह को बड़ी राहत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हरियाणा सरकार जनता के कल्याण हेतु कोई न कोई स्कीम लाती रहती है । इसी कड़ी मे सरकार महिलाओं का रोजगार बढ़ाने  के लिए योजना लेकर आई है ।

सरकार ने सूचना दी है की अब महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा । इस से महिलाओं के रोजगार के अवसरों मे इजाफा होगा। अब भविष्य मे जितनी भी राशन डिपो अलोट किए जाएंगे उनमें से एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे । 

साथ ही स्वयं सहायता समूह  के प्रोडक्टस की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल बनेगा । उत्पादों को क्वालिटी सर्टिफिकेट के साथ ही ब्रांडिंग होगी । 
साल 2014 में केवल 812  SSG थे  8 सालों में इनकी संख्या बढ़कर 57 हजार से ज्यादा हो चुकी है । 

CM मनोहर लाल ने स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से सीधी वार्ता करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। वो बोले कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, उनमें अगर स्वयं सहायता समूह राशन डिपो के लिए आवेदन  करेगा तो उसको प्राथमिकता दी जाएगी।

पंचायत की जमीन या तालाब का मछली पालन के ठेके के खातिर भी सेल्फ हेल्प ग्रुप आवेदन करे तो उन्हें नीलामी की राशि में 10% छूट देने का दावा किया गया । 

उन्होंने कहा कि अगर  स्वयं सहायता समूह के किसी मेम्बर के परिवार की सालाना आय 1.90 लाख रुपए से अधिक हो जाए तो एक साल के लिए उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड काटे नहीं जाएंगे । 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य Rural Livelihood Mission के कार्यालय में एक कॉल सेंटर बनाया जाएगा। ताकि सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लाभार्थी विभिन्न प्रकार की सूचना आसानी से पा सके ।