Haryana News: हरियाणा सरकार गरीब परिवारों में बाँटेगी सरसों का तेल, महज इतने रुपयों में मिलेगा 2 लीटर
Haryana News: राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को सरसों का तेल बांटने का नया ऑर्डर निकाला गया है। जबकि, सरकार के इस आदेश से उन परिवारों को तगड़ा झटका लगा है, जो खुद को बीपीएल या एएवाई कार्ड श्रेणी का बताते है। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले निदेशालय द्वारा इस बारे में नई सूचना दी गई है।
Latest News: Haryana News: ताऊ खट्टर का बड़ा ऐलान, गरीब बच्चों के स्कूल की फीस देगी हरियाणा सरकार, एक नई पहल
निदेशालय ने कहा है कि अब चाहे आप बीपीएल या एएवाई राशन कार्ड धारक हों, सिर्फ उन्हीं परिवारों को 40 रुपये में 2 लीटर सरसों का तेल मिलेग, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख नहीं बल्कि 1 लाख रुपये होगी।
मिली सूचना के अनुसार इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले निदेशालय द्वारा पिछले 14 जुलाई व अब शुक्रवार को पत्र क्रमांक-9934 जारी किया गया है।
पीडीएस ने जारी पत्र में बताया कि हरियाणा सरकार ने 20 रुपये प्रति लीटर की लिमीट के साथ दो लीटर सरसों तेल वितरित करने का फैसला लिया है। फोर्टिफाइड सरसों का तेल सिर्फ उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जिनके परिवार पहचान पत्र में वेरिफिकेशन आय एक लाख तक है।
वहीं, बीपीएल व एएवाई में ही तेल देने के दो वर्ग बनाने से डिपो होल्डर भी टेंशन में हैं। उन्होनें बताया कि डिपो पर राशन लेने आने वाले लोग बहस करेंगे कि बीपीएल/एएवाई कार्ड होने के बाद भी उन्हें सरसों का तेल क्यों नहीं बाँटा जा रहा है।