logo

हरियाणा में किसान भाइयों की हुई बल्ले-बल्ले, खट्टर सरकार दे रही 75 फीसदी सब्सिडी, इसके लिए करना होगा ये छोटा सा काम

 सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करन के लिए महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है।
 
हरियाणा में किसान भाइयों की हुई बल्ले-बल्ले, खट्टर सरकार दे रही 75 फीसदी सब्सिडी, इसके लिए करना होगा ये छोटा सा काम

Haryana Update: कृषि विभाग द्वारा सोलर लाइट रेप की खरीद पर 75% सब्सिडी दी जाएगी। फसलों की सुरक्षा के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है इन तकनीकों का उपयोग कर किसान उत्पादन को बढ़ा रहे हैं

हरियाणा मे ताऊ खट्टर इन 1 लाख परिवारों को देने जा रहे है नए घर, जानिए कहीं आप भी शामिल तो नहीं

जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा फसलों से सीटों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार खेतों में लाइट ट्रैप लगाने पर अनुदान दे रही है।

वहीं उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय भी बढ़ी है। सरकार ने इसी दिशा में कार्रवाई की है यह उपकरण सोलर एलइडी लाइट ड्राइवर से ऊर्जा प्राप्त करता है। इस मशीन में एक इलेक्ट्रिक रैकेट भी है।

इस मशीन मे एक छोटे से रैकेट पर छोटे छोटे बल्ब लगे होते हैं बल्ब से आने वाले रोशनी  कीटों को अपनी और आकर्षित करते हैं और जैसे ही बल्ब कीट के नजदीक पहुंचते हैं तो रैकेट के संपर्क में आते ही नष्ट हो जाते हैं ऐसे में बिना किसी के नाशक दवाओं और छिड़काव किए कीटों से फसलों की सुरक्षा की जा सकती हैं।


अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस योजना के तहत किसान को प्रति एकड़ एक उपकरण मिलेगा और अधिकतम 10 एकड़ में लाइट लगवा सकता है।

CM ताऊ खट्टर ने गुड़गांव को 144 करोड़ रुपये का तोहफ़ा दिया, इन 3 विकास परियोजनाओं की रखी नींव

Tags: haryana government, haryana farmer, kisan, good news, किसान,Scheme for Farmers, Breaking News Haryana, haryana, haryana aap, haryana bjp, haryana breaking, haryana breaking ews, haryana breaking news, haryana cm name, haryana kesari, haryana latest hindi news, haryana latest news, पीएम किसान योजना ,खट्टर सरकार, latest news 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now