logo

Haryana News: किसानो की हुई मौज, खट्टर सरकार सोलर पंप पर दे रही है 75% की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

Haryana Government Scheme:आपको बात दे कि हरियाणा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तीन से 10 हॉर्स पावर (HP) तक के सौर ऊर्जा सबमर्सिबल कनेक्शन किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा।

 
Haryana Scheme

Haryana Update: 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किसान saralharyana.gov.in के सरल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  23 जून से 12 जुलाई के दौरान आवेदन करने वाले किसानों को आवेदन करने की जरुरत नहीं है। इन किसानों को भी लाभार्थी हिस्सा फिर से जमा करने का मौका मिलेगा।

इस प्रकार होने वाला है चयन

आपको बता दे कि उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया है कि किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर तीन, पांच, 7.5 और 10 एचपी सोलर ऊर्जा पम्प मिलेंगे। इसी के साथ बताया कि बिजली आधारित कनेक्शन के वर्तमान आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनेक्शन के लिए वरियता दी जाएगी, शर्त ये है कि उन्हे अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन को त्यागना होगा। उन्होंने बताया कि इस बर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय और भूमि धारण पर होगा।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

उनका कहना है कि खंड नांगल चौधरी, निजामपुर और नारनौल में केवल वे किसान होंगे जो पहले से ही डीजल पम्प सैट या जैरनेटर सैट से खेती कर रहे हैं और सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों (टपका, फव्वारा, भूमिगत पाइप लाइन) का उपयोग कर रहे हैं। इसी के साछ ADC ने कहा कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र, बिजली आधारित पम्प, कृषि भूमि की जमाबंदी और फर्द होना चाहिए।

आप खुद कर सकते है कंपनी का चयन

किसानों को खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (जैसे फव्वारा सिंचाई, टपका सिंचाई या भूमिगत पाइप लाइन) स्थापित करने (प्रमाण पत्र और शपथ पत्र) से पहले पम्प लगाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों, गोशाला, जल उपयोक्ता संगठनों और समुदायों के लिए समूह आधारित सिंचाई आवेदन में आवेदक को अपने आप ऑनलाइन कंपनी को चुनना होगा और आवेदन को फार्म के साथ ही चालान या ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Tags: Haryana News, Haryana Update, Haryana News in Hindi, Trending News, Haryana Government, Haryana Government News in Hindi, Khattar Sarkar, Tau Khattar News in Hindi, ताऊ खट्टर, ताऊ खट्टर अपडेट, हरियाणा सरकार, हरियाणा खबर, हरियाणा न्यूज, haryana government announcement, haryana government announcement News in hindi, solar pump scheme, new subsidy scheme, subsidy news in hindi, haryana government Scheme, Government Scheme News

click here to join our whatsapp group