logo

Haryana New Scheme: हरियाणा की इस योजना का लाभ उठाएंगे 8 लाख परिवार, जानिए कैसे करें आवेदन

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दी है। बता दें की हरियाणा सरकार ने  चिरायु हरियाणा योजना के पोर्टल को लॉन्च किया है।
 
ayushman yojana haryana

Haryana Update: इस नयी चिरायु योजना के अनुसार 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक इन्कम वाले परिवारों को अब 5 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए इन परिवारों को सालाना अंशदान देना होगा, जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

आयुष्मान योजना के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन (How to Apply for Ayushman Yojana Haryana):- 

सबसे पहले वेबसाइट www.chirayuayushmanharyana.in पर विजिट करें।

उसके बाद वेब पोर्टल पर Family ID/PPP और ओटीपी के लिए सबमिट करें।

आवेदक को Family ID/Parivar Pehchan Patra से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता चेक कर सकता है।

यदि आप पात्र है, तो 1,500 रुपये का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें, जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी खबर, अब इन लोगो को खट्टर सरकार देगी 40 रूपए में 2 लीटर सरसों का तेल

32 अस्पतालों को किया गया आयुष्मान पैनल में शामिल

इस आयुष्मान योजना के तहत परिवारों को वार्षिक अंशदान देना होगा, जिसके बाद वे 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। आपको यह भी बता दें कि झज्जर (हरियाणा) के 32 अस्पताल आयुष्मान पैनल में शामिल किए गये हैं, जिनमें 9 सरकारी और 23 निजी अस्पताल शामिल हैं, जहां योजना के पात्र परिवार 'चिरायु-आयुष्मान भारत योजना' का लाभ उठा सकेंगे।

tags: ayushman card online apply, ayushman card download, pmjay gov in, आयुष्मान कार्ड लिस्ट, आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, ayushman card online registration, ayushman bharat health card, हरियाणा , Haryana Hindi New, Haryana news Live, Haryana Breaking news, Haryana news Today, Haryana news in Hindi, Haryana news Today in Hindi, Harayana Govt News, Harayana Govt News today

click here to join our whatsapp group