logo

Haryana News: गरीबों के लिए खुशखबरी, ताऊ खट्टर ने बनाया एक नया प्लान

Haryana Update: हरियाणा के CM ने One Nation One Ration Card योजना लागू की गई है, आइये जानते है आखिर क्या है यह पूरी योजना..
 
Haryana News: गरीबों के लिए खुशखबरी, ताऊ खट्टर ने बनाया एक नया प्लान

Haryana Government Yojana: हम आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम खट्टर ने एक धाँसू प्लान तैयार किया है जिसमें सिर्फ 2 रुपये किलो गेहूं ही मिलेगा.आइये विस्तार से जानते है इस पूरे प्लान के बारें में...

आपको बता दें कि राशन पाने वाले हरियाणा के प्रवासी श्रमिकों के लिए भी One Nation One Ration Card योजना लागू की गई है।

साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत APL श्रेणी को छोड़कर सभी श्रेणी के राशन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पांच किलो अतिरिक्त गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है।

APL श्रेणी पर सरकार द्वारा कोई राशन जारी नहीं किया जा रहा है। सरकार लाभार्थियों को उचित और निर्धारित दरों पर राशन उपलब्ध करा रही है।

click here to join our whatsapp group