logo

Haryana News: खट्टर सरकार हरियाणा के इन लोगो के दे रही है 71 हजार रुपये, ऐसे उठाए फायदा

Vivah Shagun Yojana:आपकी जानकारी के लिए बात दे कि सरकार बेटियों की शादी पर परिवारों को को शगुन दे रही है। वही इस उद्देश्य के लिए खट्टर सरकार ने विवाह शगुन योजना की शुरूआत कर दी है।

 
vivah shagun yojana

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे क इसके लिए आपको शादी होने के बाद ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ेगा। जैसे ही आप ये करेगे तो इसके बाद आपके खाते में शगुन का पैसा आ जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि जिन परिवारों की बेटियों का नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें सरकार कन्या विवाह शगुन योजना के जरिए 71,000 रुपये दिए जाएगे। वही हम आपको ये भी बता दे कि सरकार सभी वर्ग की विधवाएं, बेघर महिलाएं जिनका नाम बीपीएल में दर्ज है और साथ ही जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है, उन सहिलाओं को एक योजना के तहत 51,000 रुपये अनुदान के रुप में दिए जाएगे।

आपको बता दे कि यमुनानगर जिला उपायुक्त जो कि मनोज कुमार है उन्होने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समय मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का जो लोग लाभ उठा रहे है उसके लिए उन्हे अपनी बेटी की शादी के छह महीने के अंदर-अंदर ऑनलाइन पंजीकरण कराना पड़ेगा। वही ये हाने के बाद माता-पिता को 6 महीने से पहले ही सरकार की तरफ से पैसो का अनुदान मिल जाएगा। 

खट्टर सरकार की तरफ से हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी सौगात, नई योजना के तहत 8 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा, ऐसे करे आवेदन

इसी के साथ उन्होने ये भी बताया है कि जो परिवार लामान्य या पिछड़े वर्ग में बीपीएल की सूची में शामिल है उन्हे सरकार की तरफ से 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इतना ही नहीं जो परिवार एससी या ओबीसी से के है और बीपीएल री सूची में नहीं हैं, लेकिन अगर उनकी आय 1.80 लाख से कम है तो, उन्हें भी सरकार की तरफ से 31,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। वही सरकार ने ये भी कहा है कि जो लोग 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा विकलांगता वाले विवाहित जोड़ों है उनको भी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के लिए 51,000 रुपये दिए जाएगे और वही अगर पति-पत्नी दोनो में से 40 प्रतिशत या ज्यादा विकलांग है, तो इसके लिए उस जोड़े को सरकार की तरफ से 31,000 रुपये दिए जाएगे।

Haryana Government Scheme: खट्टर सरकार दे रही महिलाओं को 3 लाख रुपये की लोन, जानिए पूरी योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

Tags: haryana news, haryana update, government scheme, new scheme, new government scheme launch, khattar sarkar, haryana sarkar, new scheme in haryana, vivah shagun yojana haryana,vivah shagun yojana haryana online apply,vivah shagun yojana haryana status check,vivah shagun yojana haryana, how to get benifit of vivah shagun yojana

click here to join our whatsapp group