logo

Haryana News: गरीब परिवारों की हुई मौज, इन लोगो को खट्टर सरकार काफी कम कीमत पर देगी सरसों का तेल

Mustard Oil:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में खट्टर सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत गरीब परिवारों को काफी कम कीमत पर सरसों का तेल बांटा जाना है। ये केवल उन्ही के लिए है दो कि बीपीएल या एएवाई कार्ड के तहत आते है। वही इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने भी जानकारी दी है।

 
Mustard Oil

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने आदेश जारी किया है कि जिन परिवारों के पास बीपीएल या एएवाई राशन कार्ड है उन्हे ही 40 रुपये में 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा। साथ ही इनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये या कम होनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए ता दे कि हम जानकारी मिली है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने 14 जुलाई के दिन और बिते शुक्रवार के दिन पात्र क्रमांक 9934 जारी कर दिया है।

आपको बता दे कि उप निदेशक (पीडीएस) ने एक पत्र जारी किया है जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार गरीब परिवारों को 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दो लीटर तक सरसों का तेल दे रही है।  इसी शर्त ये है कि इसका फायदा केवल वही उठा सकता है जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आय 1 लाख रुपये तक ही हो।

Mustard Oil Scheme: अब इन लोगों को 20 रुपये किलों सरसों का तेल देगी सरकार, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

वही बीपीएल और एएवाई में तेल वितरण की दो श्रेणियां बनाए दी गई है और इसके कारण बहुत से डिपो होल्डर काफी टेंशन में भी हैं। वही हम आपको बता दे कि उनकी परेशानी ये है कि जब लोग डिपो पर राशन लेने के लिए आएगे, तो वही पर लोग विवाद करने लगेगे कि उनके पास बीपीएल/एएवाई कार्ड है लेकिन फिर भी उन्हे सरसों का तेल क्यों नहीं दिया जा रहा है।

Mustard Oil Rates: सरसों के रेट गिरे तेजी से ,अब आप भी घर पर बनाएँ भजिया और समोसे सस्ते में जाने तेल के भाव

Tags: mustard oil, mustard oil yojana, cheap mustard oil, how to buy mustard oil at low price, haryana news, new yoajan, how to get benifit of mustard oil, haryana update, khatter sarkar, haryana sarkar, how can nuy mustard oil at low price, how can get benifit of cheap mustard oil, haryana sarkar new yojana, tau khattar

click here to join our whatsapp group