logo

Haryana News: ताऊ खट्टर ने इतनी आय वाले लोगो की कर दी मौज, अब इनको भी मिलेगी पेंशन, जाने क्या है पूरा अपडेट

Pention Update:आपको तो पता ही होगा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा के अविवाहित लोगों के लिए पेंशन का ऐलान किया है। वही पेँशन का लाभ अविवाहित महिलाओं को भी मिलने वाला है। इसी पर ताऊ खट्टर  ने..
 
Pension Scheme

Haryana Update: इसी पर ताऊ खट्टर ने एक ट्वीट के जरीए कहा है कि, ''मैं घोषणा करता हूं कि हरियाणा के 45 से 60 वर्ष के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को अब से 2,750 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।''

आपको तो बता दे कि ये पेंशन केवल उन्ही को मिलेगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है। वही जिन विधवा पुरुषो की आयु 40 से 60 की है और वार्षिक आय 3 लाख से कम है, उनको भी सरकार की तरफ से 2,750 रुपये पेंशन मिलेगी” ऐसा उन्होंने कहा है।

आपको बता दे कि बिगड़ते लिं*गानुपात को देखे हुए हरियाणा में अविवाहित महिलाओं के लिए पेंशन जारी हुई है, और ये बिते समय में काफी खराब रहा है। लेकिन वही सुधार को देखे तो हरियाणा के पिछले 10 सालो को देखे तो उनमें लिंगानुपात में 38 अंकों का सुधार देखने को मिला है। वही हरियाणा में 2011 में लि*गानुपात 879 था।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों के लोगो कि हुई मौज! सरकार ने इन जिलों के प्रोजेक्ट के लिए दे दी 36 करोड़ रूपए की मंजूरी

लेकिन अगर आप इस साल यानी 2023 को देखे तो अब प्रति 1,000 लड़कों पर 917 लड़कियां है। वही अगर आप 2020 की साल को देखे तो उस साल हरियाणा में 135,000 लड़कियां को लाए जाने की बात सामने आई है। और ये बताया है कि उनको उत्तराखंड से खरीदा गया था।

वही एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ताऊ खट्टर ने 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग की बात को सुनकर ये फैसान लिया था। वही इसका लाभ 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को ही मिलने वाला है। लेकिन इसका लाभ उन्ही अविवाहित महिलाओं को मिलेगा, जिनकी वार्षिक इनकम 1.80 लाख से कम है। वही ये पता चला है कि सीएम कार्यालय के मुतबिक इस योजना का लाभी लगभग 1.5 लाख अविवाहित महिलाओं को मिलने वाला है।

Haryana News: हरियाणा के युवाओं 10वी पास युवाओं की हुई मौज! सरकार ने इस विभाग में निकाली सीधी भर्ती, जाने कैसे उठाए लाभ

Tags: haryana pention news, unmarried pention, unmarried pention news, unmarried pention of haryana people, haryana Update, haryana news, tau Khattar, tau khattar news, haryana news in hindi, trending news, breaking news, haryana sarkar, new scheme, pention scheme, pention scheme update, unmarried pention update, how to get benifit of unmarried pention, scheme by government, new scheme update, scheme news

click here to join our whatsapp group