logo

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार ने पेंशन के लिए जारी की नई शर्तें, इन विधुरों या कुंवारों को अब नहीं मिलेगी पेंशन, पढे पूरी जानकारी

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार हर दिन लोगों के लिए अलग अलग योजनाएं बनाती रहती है। लेकिन कोई भी इनका गलत इस्तेमाल न करे, इसके लिए नियम भी जारी रहते हैं। अब सरकार ने विधुरों या कुंवारों को पेंशन देने के लिए नए कानून बनाए हैं।
 
Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार ने पेंशन के लिए जारी की नई शर्तें, इन विधुरों या कुंवारों को अब नहीं मिलेगी पेंशन, पढे पूरी जानकारी

Haryana Update: आपको बता दें की हरियाणा में हर महीने कुंवारों की पेंशन की घोषणा सीएम मनोहर लाल कर चुके हैं। इस पेंशन के तहत सरकार 2750 रुपए देने जा रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें शर्त के साथ ही सरकार पेंशन देगी।

Pension लेने वालों की हुई मौज, इन लोगों को आज से मिलेगी मोटी रकम की पेंशन, सरकार ने जारी किया सर्कुलर

सरकार ने कहा कि पेंशन मिलने के बाद किसी कुंवारे या विधुर ने बिना बताए शादी कर ली और चुपचाप पेंशन लेता रहा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों से सरकार 12 प्रतिशत ब्याज लेगी।

इन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सरकारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि तलाकशुदा और LOve इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों को भी पेंशन नहीं मिलेगी।


इस योजना का लाभ भी पहले से ही पेंशन ले रहे लोगों को नहीं मिलेगा। सरकार ने कहा कि यह कठोर नियम पूरी तरह से पारदर्शी होने के लिए बनाए गए हैं।
 

PPP अथॉरिटी देगी पात्रों की जानकारी

हर महीने की 10 तारीख तक परिवार पहचान पत्र (PPP) अथॉरिटी पात्रों की सूचना सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध करवाएगी। महीने के अंत तक विभाग सभी तथ्यों की जांच कर अगले माह की 7 तारीख तक पात्रों की पेंशन ID बन जाएगी।


इसके बाद विभाग संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर उससे पेंशन लेने की सहमति ली जाएगी।

ये पूरा हो जाने के बाद उसके खाते में पेंशन राशि पहुंच जाएगी। जानकारी के लिए बता दे कि यह योजना गत 1 जुलाई से लागू कर दी गई है। हर महीने 20 करोड़ रुपये होगा खर्च

EPFO Higher Pension : इन कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इनको मिलेगी अब से दोगुना पेंशन, EPFO ने सर्कुलर किया जारी

Tags:  haryana budhapa pension, haryana budhapa pension documents, haryana budhapa pension kaise check kare, haryana budhapa pension kitni hai, haryana budhapa pension latest news, हरियाणा बुढ़ापा पेंशन, haryana government news, haryana news, विधुरों की पेंशन,haryana pension news, Haryana Pension Scheme, कूवारों की पेंशन, haryana single men pension news, national pension scheme, new pension scheme, Old Pension Scheme, old pension scheme news, pension scheme latest news 


click here to join our whatsapp group