logo

Haryana Scheme: गाय खरीदने के लिए मिलेगे 25 हजार रुपये, सरकार का बड़ा एलन, आप भी ऐसे उठाए लाभ

कुछ समय से राज्य की मनोहर सरकार Organic खेती को बढ़ावा देने के लिए कई क्षेत्रों Haryana Scheme पर  काम कर रही है. आपको बता दें कि थोड़े समय पहले ही राज्य सरकार ने देसी गाय की खरीद पर 25 हजार की Subsidy देने की घोषणा की है जानिए अधिक अपडेट...
 
Haryana Scheme: गाय खरीदने के लिए मिलेगे 25 हजार रुपये, सरकार का बड़ा एलन, आप भी ऐसे उठाए लाभ

Haryana Scheme: हरियाणा सरकार समय – समय पर कृषि तथा किसानों के लिए नई – नई योजनाएं चलाती रहती है. ताकि इनका सीधा लाभ किसानों को प्राप्त हो सके. कुछ समय से राज्य की मनोहर सरकार Organic खेती को बढ़ावा देने के लिए कई क्षेत्रों पर काम कर रही है. आपको बता दें कि थोड़े समय पहले ही राज्य सरकार ने देसी गाय की खरीद पर 25 हजार की Subsidy देने की घोषणा की है

Haryana Scheme Organic खेती को बढ़ावा
Organic खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रुपये तक की Subsidy देने तथा Organic खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए किसानों को 4 बड़े Drums Free में देने का ऐलान किया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यह भी पढ़े: Haryana Budhapa Pension: हरियाणा में इन लाखो लोगो को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा
मिली जानकारी के मुताबिक “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” पर पंजीकृत 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानो और स्वेच्छा से Organic खेती करने वाले किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 50% अनुदान प्राप्त किया जाएगा.कृषि विभाग द्वारा बनाए गए Portal पर अब तक राज्य के हजारों किसानों ने स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pashudhanharyana.gov.in/schemes पर Visit कर सकते हैं.

CM मनोहर लाल का बयान 

CM ने कहा कि Haryana Scheme में देसी गाय की खरीद पर 25 हजार की Subsidy देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है. Organic खेती का मूल उद्देश्य खानपान में बदलाव लाना है तथा इसके लिए हमें भोजन तथा औषधी की अवधारणा को अपनाना होगा. इसके लिए Organic खेती ही एकमात्र उपाय है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा राज्य में 5 हजार एकड़ भूमि पर Organic खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही सभी लोगों को जागरूक करने के लिए हर प्रखंड में Organic खेती की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े: New Electric Bus: DTC के बेड़े में शामिल हो जाएंगी 100 और नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें रूट्स

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Swift इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार,1 लाख देकर ला सकते हैं घर, धांसू फीचर्स से साथ स्पोर्टी लुक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now