logo

Electricity Subsidy: जानिए दिल्ली में किसे और कितने समय के लिए मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पहली बार पत्रकारों से रुबरू होकर बातचीत की। दिल्ली में फरवरी 2020 में सरकार बनने के बाद से पहली बार उन्होंने ऐसी प्रेस कांफ्रेंस की। इससे पहले वो दिल्ली में मीडिया से डिजिटल ही मुखातिब होते रहे हैं। हालांकि वो विभिन्न मौकों पर मीडिया के सवालों के जवाब देते रहे हैं।
 
Electricity Subsidy: जानिए दिल्ली में किसे और कितने समय के लिए मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

Haryana Update. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में चमत्कार हुआ है, दिल्ली में 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, 47 लाख को सब्सिडी मिलती है, 30 लाख के बिजली के बिल शून्य आते हैं।

 

अब नई व्यवस्था में उन्हें फ्री बिजली मिलेगी जो बिजली सब्सिडी के लिए खुद ही आवेदन करेंगे। अब जो बिल आएगा उसके साथ एक फार्म आयेगा, उसे संबंधित बिजली आफिस में जमा करना होगा।

 

Also Read This News- Breaking News Live : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक हादसा, 11 की मौत


इसके अलावा नंबर 7011311111 पर भी आवेदन कर सकेंगे। 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा। MCD के वार्ड परिसीमन सीएम को लेकर कहा कि इसे दिखवा रहे हैं। कुछ गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। इसके बाद में चुनाव आयोग जाएंगे।

Arvind Kejriwal

भाजपा ने पंजाब में आपरेशन लोटस चलाने का प्रयास किया है। आप के 10 एमएलए को 25 -25 करोड़ का आफर देकर खरीदने का प्रयास किया है। गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के भाजपा में जाने पर कहा कि यह जनता को समझना चाहिए कि ऐसे दलों को वोट न दे।

Also Read This News- Breaking News: अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने से 6 मजदूरों की मौत


आवेदन करने के बाद सब्सिडी एक साल के लिए मिलेगी। इसके बाद फिर अगले साल के लिए आवेदन करना होगा। जिस माह में सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उसके अगले माह से सब्सिडी मिलनी शुरू होगी।

दिल्ली सरकार ने आवेदन के लिए आज से ये व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, यह नंबर आज से शुरू हो गया है। इस नंबर पर हाय करने से फार्म आ जायेगा, इस फार्म को भरकर व्हाट्सएप कर देने से भी फार्म को मान्य माना जायेगा।

click here to join our whatsapp group