logo

Government Scheme: आपके घर में है बेटी तो मिलेंगे पूरे 1,50,000 रुपये, जानिए कैसे

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई खास स्कीम चलाई जाती है, जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
 
Government Scheme: आपके घर में है बेटी तो मिलेंगे पूरे 1,50,000 रुपये, जानिए कैसे 

Central Government Scheme: इन दिनों एक ऐसा वीडियो देखा गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार बेटियों को पूरे डेढ़ लाख रुपये दे रही है। अगर आपके घर में भी बेटी है तो आप इस वीडियो की सच्चाई के बारे में जान लें। 

 

 

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक


पीआईबी ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिसमें इसकी सच्चाई के बारे में पता लगा है। बता दें इस वीडियों में कहा जा रहा था कि सरकार आपकी बेटी को पूरे 1,50,000 रुपये कैश दे रही है। 

PIB ने किया ट्वीट


PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि सरकारी गुरु' नामक एक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत सभी बेटियों को  ₹1,50,000 की राशि मिलेगी।


 


>> पीआईबी ने फैक्ट चेक करके बताया है कि यह दावा फ़र्ज़ी है।
>> केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक


बता दें कई बार सोशल मीड‍िया के दौर में गलत खबरों वायरल होने लगती हैं। अगर आपको आपके सोशल मीड‍िया अकाउंट या वाट्सऐप पर आई क‍िसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं।

इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप व्‍हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं।

PIB Fact Check, pib, pib twitter, pib india, pib accreditation, pib fact check sbi charges, pib fact check sbi transaction charges, pib news, Government Schemes, business news in hidni, pib fact check twitter, pib fact sheet, pib fact check twitter, pib hindi, What is a PIB, Who is Director General of PIB, Is PIB monthly magazine, How do I subscribe to Upsc PIB, pib upsc, pib current affairs, pib meaning, pib news, pib full form, pib india, business news in hindi, पीआईबी फैक्ट चेक, सोशल मीडिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now