logo

Indian Post ने शुरु की ये धासु स्कीम, इन लोगों को होगा परियोजना का सीधा फायदा

Indian Post: भारतीय डाक ने पायलट परियोजना शुरू की है, यानी Indian Post। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस बेचने वाले व्यक्ति को इस परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा।
 
Indian Post

Indian Post: भारतीय डाक ने पायलट परियोजना शुरू की है, यानी Indian Post। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस बेचने वाले व्यक्ति को इस परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा। अब सेल्सपर्सन के इंसेंटिव को उनके खाते में सीधे क्रेडिट मिलेगा। भारतीय डाक ने भी इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि Indian Post के इस कदम से लाखों बिक्री कर्मचारियों को फायदा होगा।

Latest News: Haryana Voter Card: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते है वोटर आईडी कार्ड, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

अब इस पायलट परियोजना को दिल्ली व उत्तराखंड सर्कल में डायरेक्ट इंसेंटिव डिस्काउंट नाम से शुरू किया गया है, जहां इंसेंटिव राशि सीधे सेल्स पर्सन के अकाउंट में भेजी जाएगी। विस्तार की जानकारी देते हुए कहा गया कि पुरस्कार ग्रामीण पोस्ट सेवक, डायरेक्ट एजेंट, क्षेत्र अधिकारी और विभागीय कर्मचारियों को भी मिलेगा। पोस्टल Life इंश्योरेंस की सफलता अपने कर्मचारियों पर निर्भर करती है। पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे।

भारतीय पोस्ट से सरकारी और निजी कंपनियों से जीवन बीमा ले सकते हैं। इसके तहत आप 10 लाख तक का जीवन बीमा करवा सकते हैं और पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस से लोन ले सकते हैं। सालाना, छमाही और मासिक आधार पर पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पर अन्य बीमा की तरह ही प्राइम राशि आपके खाते में भेजी जाती है।

click here to join our whatsapp group