Ladli Behna Yojana 4th installment: लाड़ली बहना योजना पर बड़ी अपडेट, लाड़ली बहना की चौथी किस्त आएगी 10 सितंबर 2023
Ladli Behna Yojana 4th installment: सीएम शिवराज ने शुक्रवार को X ( Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार ग्वालियर से ठीक 2 बजे मैं आपके खाते में पैसे डालूंगा।आपका मंगल और कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।"
महिलाओं के लिए 10 हजार रुपये का अगला मिशन
सीएम ने वीडियो पोस्ट कर बहनों को प्रणाम करते हुए कहा कि, इस बार की राखी हर्ष उल्लास के साथ मनाई है। इस बार लाखों राखियां बहनों ने पूरे प्रदेश से भेजी हैं। ये सभी राखियां और पातियां कमरे में सहेज कर रखी हैं।
CM ने कहा कि मैं अपनी बहनों को खुश रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। CM ने कहा कि इस योजना से आगे महिलाओं की आमदनी 10 हजार रुपए से अधिक करना अगला लक्ष्य होगा।
tags: Ladli Behna Yojana 4th installment, MP Govt Election,CM Shivraj Singh Chauhan,Shivraj Government,MP Ladli Bahna Yojana,लाड़ली बहना योजना,10september,Ladli Behna Yojana 4th Installment Payment Status Check,Ladli Bahna Yojana Big New Update 2023