logo

PM Yojana: इन शादीशुदा महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपये, जानिए क्या है ये सरकारी योजना

PM Yojana:  सरकार की तरफ से आम लोगों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें कुछ योजनाएं छात्रों के ल‍िए तो कुछ बुजुर्गों के ल‍िए हैं।
 
Petrol Price Today: तेल कंपन‍ियों ने जारी क‍िए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए ताजे भाव 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Apply Online: इसके अलावा बीपीएल पर‍िवारों को भी सरकार योजनाओं के माध्‍यम से आर्थ‍िक मदद देती है। केंद्र सरकार की एक योजना ऐसी भी है, ज‍िसमें श‍िशु के जन्‍म पर पैसा द‍िया जाता है।

 


क‍िसे म‍िलती है यह राश‍ि


'प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना' के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना को 'प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना' के नाम से भी जाना जाता है।

 

 

4 किस्तों में दी जाती है रकम


योजना का लाभ प्राप्‍त करने के ल‍िए पहली बार गर्भवती होने पर रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए गर्भवती और उसके पति का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोस्‍टेट होना जरूरी है। बैंक खाता ज्‍वाइंट नहीं होना चाह‍िए। गर्भवती महिला को 6000 रुपये 3 किस्तों में द‍िए जाते हैं।

 

 

 

मह‍िला के खाते में आते हैं पैसे


योजना का मकसद पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण प्रदान करना है। 6000 रुपये में से पहली किस्त 1000 रुपये की, दूसरी किस्त 2000 रुपये की, तीसरी किस्त 1000 और चौथी किस्‍त 2000 रुपये की होती है। आपको बता दें कि सरकारी नौकरी करने वाली मह‍िलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।

 


कैसे करना होगा आवेदन

 


पीएम मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत आशा या एएनएम के जर‍िये आवेदन कर सकते हैं। इसके ल‍िए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

योजना का लाभ सभी महिलाओं को प्रदान किया जाता है। चाहे उनका प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ हो या निजी अस्पताल में।

2017 में शुरू हुई योजना


मोदी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना' (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) है। इसके अंतर्गत उस समय 5000 रुपये की आर्थ‍िक सहायता दी जाती थी। यह योजना जनवरी 2017 को शुरू की गई थी।

pradhan mantri matru vandana yojana registration,pmmvy Benefits, Modi govt, pradhan mantri matritva vandana yojana, PMMVY, Govt Scheme, Govt Scheme for Ladies, business news in hindi, hindi news, latest news in hindi, google news in hindi, breaking news in hindi, zee news hindi, google news in hindi, zee news hindi, utility news in hindi, govt scheme for new born baby, pmmvy portal, pmmvy online, pmmvy form in hindi, pmmvy full form, pmmvy upsc, what is pm matritva vandana yojana, what is matritva vandana yojana, what is PMMVY, how to claim money under PMMVY, पीएम मातृत्व वंदना योजना, मोदी सरकार योजना, मोदी सरकार की नई योजना, शादीशुदा के लिए स्‍कीम, महिलाओं के लिए योजना, मोदी सरकार महिलाओं के लिए योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now