logo

मोदी सरकार महिलाओ को देने जा रही है फ्री मे Jio Mobile, जानिए इस योजना के बारे मे

Free Jio Mobile Yojna : सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इच्छुक महिलाओं को मुफ्त जियो मोबाइल बांटने की योजना शुरू की है. जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने किसी भी Online माध्यम को पूरा करके घर बैठे अपने ज्ञान में विकास कर सकेंगी।
 
मोदी सरकार महिलाओ को देने जा रही है फ्री मे Jio Mobile, जानिए इस योजना के बारे मे 

Haryana Update: महिलाओं को फ्री में मोबाइल दिया जाएगा और इसके साथ ही सरकार मोबाइल चलाने के लिए फ्री इंटरनेट भी देने जा रही है जो बिना रिचार्ज के मोबाइल पर चलेगा। Free Jio Mobile Yojna फ्री जियो मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को Registration कराना पड़ेगा और ये होने के बाद ही पात्र महिलाओं को JIO मोबाइल दिया जाएगा। 


फिलहाल समय में डिजिटल दुनिया में आपको हर कोई न कोई चीज़ की जानकारी ऑनलाइन मिलती है और आज जनरेसन पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है जिससे आप अपने काम में खुद को बेहतर बनाने की कोशिस कर सकते हैं। महिलाएं  Free Jio Mobile के द्वारा ऑनलाइन बहुत कुछ सीख सकती हैं और डिजिटल दुनिया से जुड़ सकती हैं।


फ्री जियो मोबाइल योजना के द्वारा रिचार्ज भी फ्री है

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल बनाने के लिए एक फ्री मोबाइल योजना शुरू की गई है, जिसमें महिलाओं को फ्री मे मोबाइल फोन और इंटरनेट दिया दिया जाएगा ताकि महिलाएं स्मार्टफोन से जुड़ सकें, महिलाएं स्मार्ट हों,

लेकिन अगर घर मे रहने वाली महिलाएं अभी भी डिजिटल दुनिया से काफी अलग है, उन्हें Online भी जुड़ने का मौका मिलेगा और नए काम के ज्ञान से उन्हें किसी भी नए रोज़गार या उद्योग से जुड़ी सारी सूचनाएँ मोबाइल पर मिलती रहेगी। 

गहलोत द्वारा शुरू की गई महिलाओं के लिए यह फ्री मोबाइल योजना है, जिसमें मुख्यमंत्री ने महिलाओं को फ्री में smart phone बांटने की योजना शुरू की थी, जिसके द्वारा महिलाओं से आवेदन अपलाई प्राप्त कर महिलाओं को फ्री जियो मोबाइल बांटे जा रहे हैं. इस योजना का फायदा उठाने के लिए Registration करवाना जरूरी है।

आपको बता दें कि महिलाओं को फ्री मोबाइल बाँटना 1 अगस्त से शुरू होगा, इसके साथ ही जो परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य (इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा ) बीमा योजना से जुड़े हैं, उन परिवारों के लोगो की सभी महिलाओं को राशन कार्ड, गेहूं, चावल, मुफ्त मोबाइल बांटा जाएगा। इसके साथ आपको दाल भी फ्री में मिलेगी

 

Tags:  free jio mobile plan,free jio phonbe yojana,jio free,jio jio mobile free,jio mobile free plan,jio phone free data,jio phone free, सरकारी योजना,नई योजना, जियो फोन फ्री मे कैसे मिलेगा,  Free Jio Mobile Yojna 2023,Free jio Mobile yojana,Free jio Mobile yojana,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now