logo

New scheme ! पोस्ट ऑफिस की गज़ब स्कीम में 100 रूपए निवेश कर पाएं 21 लाख की रकम !

Post Office NSC Scheme: देश में इन दिनों तमाम तरह की ऐसी स्कीम चल रही हैं जिनसे जुड़कर आप पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं। अगर इस समय आपके पास कोई काम नहीं है तो आपको फिकर करने की कोई जरुरत नहीं है। जानिए पूरी स्कीम...
 
New scheme ! पोस्ट ऑफिस की गज़ब स्कीम में 100 रूपए निवेश कर पाएं 21 लाख की रकम !

Post Office NSC Scheme: देश में इन दिनों तमाम तरह की ऐसी स्कीम चल रही हैं जिनसे जुड़कर आप पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं। अगर इस समय आपके पास कोई काम नहीं है तो आपको फिकर करने की कोई जरुरत नहीं है।

आप आराम से छप्परफाड़ पैसा कमाने का सपना पूरा कर सकते हैं। पूरे देश में सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की स्कीम्स गदर मचा रही हैं। इन स्कीम में से जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते हैें। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

मुगल शासक हरम में रखते थे 5000 औरतें, ऐसी होती थी उनकी रंगीन रातें !


इस बीच में हम आपको एक ऐसी धांसू स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करना काफी सुरक्षित है और इससे बंपर लाभ मिलेगा। ये स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित की जाती है। (Post Office NSC Scheme)पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम इन दिनों लोगों को निवेश पर तगड़ा लाभ दे रही है।

जहां पर आप मोटा पैसा जमा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तों को तय किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद एक साथ मोटा रिटर्न मिल जाएगा। आप इस स्कीम की सारी बारिकियों के बारे में समझते हैं।


पोस्ट ऑफिस की स्कीम 

बता दें Post Office NSC Scheme इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। जिसका लाभ आप भी आराम से उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं। (Post Office NSC Scheme)और अपने सपनों को हवा दे सकते हैं इस स्कीम में सबसे पहले एक छोटा सा निवेश करना होगा। इसके बाद निवेश पर लाभ मिलने लगेगा।

Post Office NSC Scheme में 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जिसका लाभ लोग बड़े स्तर पर उठा रहे हैं। इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं। इसके बाद मोटी रकम पाने का सपना पा सकते हैं। अगर ऐसा मौका हाथ से गया तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

मिलेगा 21 लाख रुपये का लाभ

Post Office NSC Scheme में जरुरी शर्तों के आधार पर निवेश करना होता है।(Post Office NSC Scheme) इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश की प्रक्रिया को शुरु कर सकते हैं। इसके साथ में अधिकतम निवेश करे की कोई सीमा नहीं तय की गई है। इसमें निवेशक को 1.5 लाख रुपये के टैक्स की छूट मिलती है।

वहीं अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो 5 सालों के निवेश पर आपको 6.8 फीसदी की ब्याज दर से 20.85 लाख रुपये की राशि मिलेगी।(Post Office NSC Scheme) इस हिसाब से स्कीम में सिर्फ 15 लाख रुपये का निवेश होता लेकिन ब्याज से निवेशक को 6 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। अगर आप और ज्यादा दिनों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप इसको आगे भी बढ़ा सकते हैं।

Discount ! 2 हजार रुपए के अंदर खरीदें Redmi Note 12, होगी भारी बचत,लूट लो नहीं तो हो जाएगी भीड़ !
 


click here to join our whatsapp group