logo

PM Awas Yojana 2023: पीएम आवास योजना के तहत लोगो के खातों में आये, 2.50 लाख रुपये ! यहां ऐसे चेक करे अपना नाम

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने करीब 355 करोड़ 34 लाख रुपये लाभार्थियों के खाते में भेज दिए हैं। इससे करीब 35580 लोगों को फायदा मिलेगा।

 
pm awas yojana

PM Awas Yojana 2023: देश की केंद्र सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है, जिनकी मदद से आमजन को आर्थिक फायदा पहुंचाया जा रहा है। जैसे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान मुहैया कराने का काम किया जा रहा है।

वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पीएम आवास योजना के तहत दी जाने वाली रकम जारी कर दी गई है। अब जिन लोगों ने योजना के लिए अप्लाई किया है, वह जाकर अपना अकाउंट चेक कर लें कि किस दिन पैसा आने वाला है।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने करीब 355 करोड़ 34 लाख रुपये लाभार्थियों के खाते में भेज दिए हैं। इससे करीब 35580 लोगों को फायदा मिलेगा।

 यह भी पढ़ें:- LPG Cylinder Price: बीपीएल कार्ड धारको को 500 रुपये में मिलेगा, रसोई गैस सलेंडर! पहले जल्दी से कर ले ये काम

कौन उठा सकता है PM Awas Yojana का फायदा

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का फायदा ऐसे लोग उठा सकते हैं, जिनकी आय सालाना 3 लाख रुपये से कम है और उनके पास घर न हो। इस योजना के तहत करीब 2.50 लाख रुपये की मदद दी जाती है। इसमें तीन किस्तों में पैसे अलॉट किए जाते हैं। पहली और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं और तीसरी किस्त में 1.50 लाख रुपये दिए जाते हैं।

पीएम आवाज योजना की शुरुआत 25 जून 2015 में की गई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया था। इसके द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान मुहैया कराए जाते हैं। योजना के शुरू होने से लेकर अबतक करोड़ों लोगों को पक्का मकान मुहैया कराया जा चुका है।

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत फायदा लेने के लिए आवेदक की आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

आवेदक के पास कोई आवास नहीं होना चाहिए।

आवेदक ने अभी तक किसी सरकारी आवास योजना का फायदा न उठाया हो।

अगर ये सारी शर्तें पूरी करते हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का फायदा उठा सकते हैं।

 यह भी पढ़ें:- JanDhan खाताधारकों की हुई मौज, मिल रहे 10 हजार रूपये बिल्कुल फ्री! ऐसे मिलेगा लाभ जल्दी करे ये काम

कैसे करें पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए अप्लाई?

इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद ‘Citizen Assessment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको अपने अनुसार ऑप्शन को चुनना होगा।

इसके बाद Aadhaar Number डालना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।

इसके बाद सबमिट कर दें।

इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा।

click here to join our whatsapp group