logo

PM Fasal Bima Yojana: किसानो के लिए अच्छी खबर, अब 31 जुलाई तक करवा सकेंगे खरीफ फसल बीमा, सरकार देगी इतने रूपये तक का मुआवजा

PM Yojana:  प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए PM फसल बीमा योजना लागू की गई है। इसके तहत किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर बारिश, ओला, तूफान और बारिश के कारण हुई हानि का मुआवजा ले सकते है  
 
PM Fasal Bima Yojana: किसानो के लिए अच्छी खबर, अब 31 जुलाई तक करवा सकेंगे खरीफ फसल बीमा, सरकार देगी इतने रूपये तक का मुआवजा

Haryana Update: इस टाइम खरीफ फसलों की बुआई का मौसम दौर चल रहा है। किसान बुआई करते ही अपनी फसल का बीमा करा लेना चाहिए बीमा कराया हुआ होगा तो उन्हें लाभ मिल सकता है । इस खरीफ सीजन में अगर प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होता है तो बीमा कराने वाले किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

DDA Flat Scheme: मात्र 50 हजार की बुकिंग मे दिल्ली मे मिल रहे सरकारी फ्लैट्स, शुरू हुई 5500 फ्लैट्स की बुकिंग, पूरा होगा पीएम मोदी का सपना


जो किसान भाई धान, मक्का, बाजरा, उड़द, अरहर, सोयाबीन आदि इन सभी खरीफ फसलों का बीमा कराना चाहते हैं तो उन्हें 2 फीसदी किस्त देनी होगी. विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार की खरीफ फसलें अधिसूचना की गई हैं। अगर हरियाणा राज्य की बात करें तो यहां पर खरीफ फसलों की किस्त राशि जो निर्धारित की गई है, किसान इस प्रीमियम राशि को जमा करके अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। राज्य में किसानों के लिए अधिसूचित फसलों की प्रीमियम राशि इस प्रकार है

प्रीमियम, प्रति एकड़

1. धान का खेत= 713.99 रु

2. मक्का= 356.99 रु

3. बाजरा= 335.99 रु

4. कपास= 1732.50 रु

ख़रीफ़ फसलों के लिए बीमा राशि की जानकारी 

राज्यो मे खरीफ फसलों के लिए बीमा राशि भी निर्धारित कर दी गई है। निचे दि गई जानकारी से आप पता लगा सकते है कि खरीफ की कौनसी फसल के लिए कितनी राशि का बीमा किया जाएगा -


बीमा राशि, प्रति एकड़

1. धान का खेत- 35 हजार 699.78 रु

2.मक्का- 17 हजार 849.89 रु

3. बाजरा- 16 हजार 799.33 रु

4. कपास- 34 हजार 650.02 रु

किसानों को फसल का बीमा कराने के लिए इन डोक्यूमेंट की जरूरत होगी 

आवेदक किसान का आधार कार्ड

आवेदक किसान का पैन कार्ड

किसान का वोटर आईडी

किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

खेत के कागजात जिनमें खसरा नं

किसान का निवास प्रमाण पत्र


किसान फसल बीमा कैसे प्राप्त करें। 

जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं। वे अपने जिले के नजदीकी बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। आपके पास उस बैंक में एक खाता होना चाहिए. पहले Credit Card धारकों के लिए फसल बीमा अटल था, लेकिन हाल के सालों में इसे ऐच्छिक बना दिया गया है

ऑनलाइन फसल बीमा कैसे प्राप्त करें (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण)

किसान अपनी फसलों का बीमा ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है

सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाएं।

यहां आपको सबसे पहले अपना अकाउंट open करना होगा 

अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

नकारात्मक सही ढंग से भरा जाना चाहिए।

फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इससे आपका अकाउंट बन जायेगा.

एक बार account बन जाने के बाद आपको Log in करना होगा।

इसके बाद आपको  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म ध्यानपूर्वक से भरना होगा।

फॉर्म भर जाने पर उसे submit करना होगा.

इस प्रकार आप किसान PM Fasal Bima Yojana के लिए online पंजीकरण कर सकते हैं।

PM Kisan: पीएम मोदी ने किसानों को दी नई सौगात नई तकनीक अपनाकर करे कमाई लागत का सारा खर्चा सरकार देगी

Tags:  फसल बीमा मुआवजा, Crop Insurance Compensation, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, Prime Minister Crop Insurance Scheme, खरीफ सीजन, सरकारी योजना न्यूज़, लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज़ 2023, सरकारी योजना न्यूज़ ऑनलाइन, सरकारी योजना 2023, खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, Farmer, Kisan, Ministry of Agriculture, Modi government latest news

click here to join our whatsapp group