logo

12th Installment: नहीं आया PM Kisan Yojana का पैसा? कहीं ये गलती तो नहीं की आपने

केंद्र सरकार के तरफ से अब तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं.इस बार 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जानी है
 
12th Installment: नहीं आया PM Kisan Yojana का पैसा? कहीं ये गलती तो नहीं की आपने

PM Kisan: देश के करोड़ों किसानों को इस समय PM Kisan Yojana के 2,000 रुपयों का इंतजार है.
सरकार इस योजना के तहत 2 हजार रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

केंद्र सरकार के तरफ से अब तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं.इस बार 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जानी है।(So far 11 installments have been transferred by the Central Government. This time the 12th installment is to be sent to the farmers' account.)

PM Kisan Yojana का पैसा कब कब आता है (when the money comes)

सरकार साल में 3 बार पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करती है.इसकी समय अवधि भी तय है.केंद्र सरकार 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर करती है.

वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर की जाती है, इसके अलावा तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है.(At the same time, the second installment is transferred between August 1 and November 30, apart from this, the third installment is transferred between December 1 and March 31.)
सरकार की ओर से अबतक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है.अब खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

The government took these people out of the scheme

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होंगे.
इससे पहले उन किसानों को भी इस योजना का फायदा मिलता था, जिनके पास पुश्तैनी जमीन थी

लेकिन अब इन लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता.शर्तों के मुताबिक खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का हकदार नहीं है.(But now these people do not get the benefit of this. According to the conditions, if the farmer has land in the name of father or grandfather, then that person is not entitled to this scheme.)

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 12वीं किस्त जल्द आने वाली है, लेकिन इन किसानों के खातों मे नहीं आएगी.

 

साथ ही वे किसान जो कि खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं है तो वे भी पात्र नहीं माने जाते.
अब सरकार इन फर्जी किसानों के खातों में जो पैसे ट्रांसफर भी हुए हैं, उसे वापस लेने के लिए वसूली शुरू कर रही है.

गलती के कारण रुका पैसा(money stopped due to mistake)

अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है.
सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है.(Often money gets stuck due to lack of any document. The most common mistakes are in Aadhar, account number and bank account number.)
अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी.आप CSC जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं.
इन गलतियों को आप घर बैठे सुधार सकते हैं. 

click here to join our whatsapp group