logo

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 12वीं किस्त जल्द आने वाली है, लेकिन इन किसानों के खातों मे नहीं आएगी.

PM Kisan Yojana: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिये जाते हैं. सरकार किसानों के खातों में साल में दो-दो हजार करके तीन बार ये राशी डालती है.
 
pmkisan yojana update

PM kisan Yojan 12th installment Date: यदि आप पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

PM Kisan Yojana केंद्र की मोदी सरकार चलाती है और अब तक योजना के 11 किस्‍त खाते में आ चुके हैं. सितंबर का महीना खत्म होने को है और कुछ दिनों में त्योहारों का महीना अक्टूबर आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Navratri में किसानों के खातों में मोदी सरकार 12वीं किस्‍त डाल सकती है.
 

कुछ किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Yojana का लाभ (Some farmers will not get the benefit of PM Kisan Yojana)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि इस बार आने वाली 12वीं किस्त का लाभ कुछ किसानों को सरकार की ओर से नहीं मिल पायेगा. 
 

आइए जानते हैं कि किन किसानों के किस्त के पैसे अटक सकते हैं. (which farmers' installment money can get stuck)

-PM Kisan Yojana से जुड़े हुए लाभार्थियों ने यदि e-kycनहीं करवाई, तो उनकी 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. आपको बता दें कि e-kyc की Last Date  31 अगस्त 2022 थी. हालांकि, आप ये यदि नहीं करवा पाये हैं तो अपने नजदीकी CSC केंद्र पर ओटीपी बेस्ड kyc जाकर करवा लें.

-PM Kisan Yojana का लाभ केवल उन्हीं किसान को दिया जाता है, जो इस योजना के लिए पात्र हैं. लेकिन ऐसी बात सामने आयी है कि कई किसान अपात्र होते हुए भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं. यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटकने के चांस हैं. साथ ही आपके नाम पर नोटिस जारी हो सकता है. ऐसे किसानों से रिकवरी भी सरकार कर रही है.

pmkisanekyc

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें (How to do Pm kisan yojana e-kyc)

सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ.

उसके बाद e-kyc के ऑप्शन पर click करें.

उसके बाद अपना Aadhar Card नंबर डालें.

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा.

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर OTP Verify करें.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now