PM Vishavkarma Yojna: कौन कर सकता है इसमे आवेदन? क्या मिलता है इसका लाभ? जानिए विस्तार से
Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई है। जिनमे से एक है 'पीएम विश्वकर्मा' योजना। यह योजना उत्तर प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए चलाई गई है। 17 सितंबर से प्रदेश में लागू हुई इस योजना में अब तक सभी 18 ट्रेड्स में कुल मिलाकर करीब 76 हजार लोग आवेदन कर चुके है। योगी सरकार के निर्देश पर कई जोन में पहले स्तर का तो कई जोन में दूसरे स्तर के सत्यापन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
विश्वकर्मा योजना
इस योजना के जरिए सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पूरे भारत में मौजूद कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी। सरकार की ओर से योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है। सभी चयनित कारीगीरों की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। उन्हें ई-वाउचर के रूप में टूलकिट की खरीद के लिए 15 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
जानिए दर्जी ट्रेड के आवेदन
सरकार के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रदेश सरकार को सभी ट्रेड में कुल मिलाकर 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक 42 हजार से अधिक आवेदन दर्जी ट्रेड में प्राप्त हुए हैं। इसी तरह मिस्त्री ट्रेड में करीब 9000, बढ़ई ट्रेड में करीब 7 हजार, लोहार ट्रेड में करीब 4 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. नाई ट्रेड में 2600 से अधिक, मालाकार में 1500 से अधिक, हैमर और टूल किट मेकर ट्रेड में 1300 से अधिक और धोबी व टॉय मेकर में एक-एक हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। यही नहीं फिशिंग नेट मेकर, बास्केट मेकर और कॉबलर ट्रेड में भी अच्छी-खासी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जानिए विश्वकर्मा योजना के लाभ
योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये एडवांस दिए जाएगे। रोजाना स्टाइपेंड के रूप में 500 रुपये
इंसेंटिव की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहले1 लाख रुपये और फिर 2 लाख रुपये के लोन की सुविधा कम ब्याज दर पर दी जाएगी।