Post Office ने बनाई एक धाकड़ स्कीम! केवल 50,000 पाएं 3300 की Pension, सरकारी नौकरी की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
Post Office Best Pension Scheme: हम आपको बता दें कि Post Office की तरफ से एसी स्कीम लांच की गयी है जिसको सुनकर आप हो जाओगे बहुत खुश, हम आपको एक एसी योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसको सुनकर आपका दिल गद-गद हो जायेगा,आईये जानते है....
हम आपको बता दे कि इस योजना के तहत आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी। मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसा भी लौटाया जाता है।
Post Office MIS स्कीम
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS) स्कीम के बारे में चाह रहे थे ।
कम से कम करना होगा इतना पैसा जमा
पोस्ट ऑफिस की इस MIS Yojana में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है। जबकि Post Office MIS Scheme में आप अधिकतम यानी अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
कितनी है joint account की अधिकतम सीमा
Post Office MIS Scheme joint account की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये है। आप लोग इसमे तीन लोग मिलकर एक Joint Account खोल सकते हैं। अगर बच्चा नाबालिग है तो उसके माता-पिता के नाम से Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।
10 साल बाद बच्चे के नाम पर जा सकता है खोला
10 साल बाद Post Office MIS Scheme A/C भी बच्चे के नाम पर खोला जा सकता है। कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं, इस पोस्ट ऑफिस MIS के तहत मासिक भुगतान किया जाता है। वर्तमान में ब्याज दर 6.6% है जो साधारण ब्याज के आधार पर उपलब्ध है।
एसमे मिलेगी आपको इतने साल की मैच्योरिटी
हम आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस Post Office Mis Scheme की maturity 5 साल है.
मैच्योरिटी से पहले निकालने पर कटेगा जुर्माना
ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान बंद करना चाहते हैं तो आपके मूलधन का 2% काट लिया जाएगा। वहीं, खाते को 3-5 साल के भीतर बंद करने पर 1 फीसदी जुर्माना काटा जाएगा।
मैच्योरिटी से पहले अगर हो जाती है मृत्यु
अगर आपकी Maturity Period से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो यह Post Office MIS Scheme A/C बंद हो जाता है। ऐसे में नॉमिनी को मूलधन वापस कर दिया जाता है। लेकिन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा. पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने या ब्याज से होने वाली आय पर भी टीडीएस नहीं काटा जाता है. हालांकि, यह ब्याज आय पूरी तरह से taxable है।
4.5 लाख जमा करने पर प्रति माह 2475
MIS calculator के अनुसार, यदि Post Office MIS Scheme A/C में 50,000 रुपये की एक बार की जमा राशि अगर करता है तो उसे 05 साल तक हर साल 275 रुपए यानी 3300 रुपए हर साल मिलेगा।