logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को देंगे फ्री सोलर चूल्हा, यहाँ जानें यह सच है या जूठ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार सभी महिलाओं को मुफ्त में Solar Stove देने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मैसेज में Solar Stove पर 10 साल की गारंटी भी दी गई है .
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को देंगे फ्री सोलर चूल्हा, यहाँ जानें यह सच है या जूठ? 

आजकल Social Media पर सही खबरों से ज्यादा Fake खबरें Viral होती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक Message बहुत तेजी से Viral हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार सभी महिलाओं को मुफ्त में Solar Stove देने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मैसेज में Solar Stove पर 10 साल की गारंटी भी दी गई है . Viral मैसेज में दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार सरकार ने यह फैसला Free Cooking Stove योजना के अंतर्गत किया है. क्या सच में सरकार महिलाओं को फ्री सोलर Stove देने जा रही है? तो चलिए आज हम आपको इस Viral Message की सच्चाई के बारे में बताते हैं.

Free stove योजना की सच्चाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि सरकार कोई भी Scheme Launch करती है या फिर किसी योजना में किसी तरह का परिवर्तन करती है तो उसकी पूरी जानकारी सरकार के द्वारा ऑफिशियल Website पर दी जाती है. परंतु इस Free Stove योजना के बारे में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Free Cooking Stove का दावा फर्जी
जब इस मैसेज का PIB Fact Check  कराया गया तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. PIB ने इस योजना का Fact Check करते हुए अपनी Tweet Handle पर Free Solar Stove मिलने के दावे को खारिज कर दिया है. PIB ने अपने Tweet में बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. इसके साथ ही PIB ने लोगों को ऐसी Fake जानकारियों से सावधान रहने की भी नसीहत दी है. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

फर्जी मैसेज से सावधान
यदि भविष्य में आपको भी कभी इस तरह का कोई Message सोशल मीडिया या ईमेल पर प्राप्त होता है तो उसकी पूरी तरह से जांच किए बगैर उस पर भरोसा ना करें तथा ना ही उसे किसी और के साथ Share करें. इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि यदि इस प्रकार के मैसेज में कोई Link है, तो उसे Open ना करें. यदि आप ऐसे लिंक को ओपन करते हैं तो आपके साथ साइबर फ्रॉड होने की संभावना रहती है. अतः सावधान रहें, सुरक्षित रहें.


click here to join our whatsapp group