logo

Roadways Jobs: युवाओं के लिए सरकार ने HKRN के तहत निकाली हरियाणा रोडवेज कंडक्टरों के पदों पर बंपर भर्ती

HKRN Recruiment: आपकी जानकारी के लिए बात दे कि हरियाणा परिवहन विभाग ने युवाओं के लिए भारी पदों पर परिचालकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। हम आपको बता दे कि ये भर्ती हरियाणा रोजगार कौशल के तहत होने वाली है।

 
Haryana Roadways Job

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे हरियाणा परिवहन विभाग ने काफी सारे पदों के लिए परिचालकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। हम आपको बता दे कि विज्ञापने के तहत इस भर्ती में 280 पदो पर भर्ती होने वाली है और ये हरियाणा रोजगार कौशल के तहत होने वाली है।

इस भर्ती के बारे में जानकारी

पद का नाम- कंडक्टर
पदों की कुल संख्या- 280

आवेदन करने के लिए जानकारी

आधिकारिक वेबसाइट-   @Https://Hkrnl.Itiharyana.Gov.In
नौकरी स्थान-   एचकेआरएन कंडक्टर रिक्ति 2023 अधिसूचना हरियाणा

इस भर्ती से जुड़ी जरुरी तारीखे

आवेदन के लिए शुरुआती तारीख सितंबर 2023 से प्रारंभ

फॉर्म के लिए आखिरी तारीख  अभी सामने नहीं आई

परिणाम की तारीख अभी सामने नहीं आई

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 236/-
एससी/एसटी/महिला: 236/-
शुल्क भुगतान मोड ऑनलाइन

भर्ती के तहत निर्धारीत आयु सीमा

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि इस भर्ती तहत न्यूनतम आयु सीमा 18-42 वर्ष है। वही अगर आप आयु की गणना के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे कि ये 01 जनवरी 2023 के हिसाब से होगी। अगर आप छूट के बारे में जानना चाहते है तो बता दे कि इसमें छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

Haryana Roadways Jobs : हरियाणा में फिर निकली सरकारी भर्ती, हाथ से ना गवाएँ ये मौका, अब मिलेगा आपको रोजगार

एचकेआरएन कंडक्टर रिक्ति 2023 विवरण

पद का नाम- कंडक्टर

योग्यता- 10वीं + कंडक्टर लाइसेंस

कुल पद- 280

जाने जिलो के साथ पदों की संख्या

नूंह 04
पंचकुला 09
पानीपत 07
रेवाडी25
सोनीपत 04
सिरसा 05
यमुनानगर 40
हिसार 38

चरखी दादरी 21
फतेहाबाद 25
जीन्द 30
झज्जर 47
कुरूक्षेत्र 04
करनाल 17
नारनौल 04

* आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चयन मानदंड 2022 वाली एचकेआरएनएल परिनियोजन संविदा नीति के तहत होने वाली है।

एचकेआरएन कंडक्टर रिक्ति ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें

  • आप सबसे पहले एचकेआरएन कंडक्टर भर्ती अधिसूचना 2023 की पात्रता की जांच कर लें।
  • इसके लिए आप इनकी वेबसाइट पर जाए जो की Https://Hkrnl.Itiharyana.Gov.In/ है।
  • इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र भर लें।
  • आप इसके बाद जरुरू दस्तावेज़ो को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आप अपना शुल्क भुगतान कर लें।
  • और आखिर में आप अपना आवेदन पत्र प्रिंट करवा लें।

Haryana Roadways : अब बसों में भी कटवा सकेंगे मोबाइल से टिकट, देखिये ये नया फिचर

Tags: Roadways Job, Roadways Jobs, Roadways Job recruitment, HKRN Roadways Job, jobs in Roadways by HKRN, Haryana news, Haryana Update, haryana sarkar, tau khattar, jobs, job recruitment in roadways, HKRN, HKRN Roadways, job rcruitment in haryana, haryana sarkar jobs


click here to join our whatsapp group