SBI बैंक की नई धाकड़ स्कीम, अब लांच की ज्यादा ब्याज वाली शानदार स्कीम !
SBI new scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ग्राहकों का सबसे भरोसेमंद बैंक माना जाता है. इसी वजह से अधिकतर लोग इसी बैंक में निवेश और FD करना पसंद करते हैं. इस बिच जानिए SBI की नई योजना...
May 17, 2023, 13:15 IST
follow Us
On
SBI new scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों का सबसे भरोसेमंद बैंक माना जाता है. इसी वजह से अधिकतर लोग इसी बैंक में निवेश और FD करना पसंद करते हैं. जहां एक तरफ उनका निवेश सुरक्षित रहता है.
12वीं पास उम्मीदवारों की हुई मौज, SSC की तरफ निकली बम्पर भर्ती !
अगर आप भी किसी ऐसी ही स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें एक बार पैसा लगाने के बाद आपको रेगुलर फिक्स्ड इनकम मिलती रहे तो एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
करें स्कीम में निवेश
इस स्कीम में डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक के टाइम डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है.(SBI new scheme) इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट को लेकर किसी प्रकार की कोई भी लिमिट नहीं है. वहीं मिनिमम डिपॉजिट कम से कम हजार रुपए मंथली के हिसाब से है.
बैंक की ओर से यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है. इस स्कीम के तहत आप चाहे तो 36, 60, 84 या 120 महीनों के लिए निवेश कर सकते हैं.
SBI की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में
एसबीआई की इस स्कीम में आपको एक मुस्त पैसा जमा करवाना होता है. उसके बाद हर महीने आपको ब्याज के रूप में गारंटीड कमाई होती है. एसबीआई की एन्यूट्री डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है.
ब्याज की कैलकुलेशन अकाउंट में जमा राशि के आधार पर हर 3 महीनों में की जाती है. एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी गई.(SBI new scheme) एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के तहत, जमा राशि पर आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है.
इस स्कीम में एन्युटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाता है. अगर किसी महीने में वह तारीख नहीं है तो उसके अगले महीने की 1 तारीख को एंयुटी मिलेंगी. एन्युटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.