logo

Solar Rooftop Yojana August Update: खुशखबरी! सरकार दे रही मौका फ्री मे सोलर ऊर्जा लगवाने का, अभी उठाए फायदा

Solar Rooftop Yojana August Update: सोलर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप को राज्य सरकार 60% सब्सिडी पर किसानों को दे रही है। आपको बता दें कि इस सरकार का यह निर्णय किसानों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा, तो आज ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। 
 
Solar Rooftop Yojana August Update: खुशखबरी! सरकार दे रही मौका फ्री मे सोलर ऊर्जा लगवाने का, अभी उठाए फायदा

Haryana Update: सिंचाई की समस्या का समाधान होगा, साथ ही किसान को अलग से आय प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा। बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर किसान लाभ कमा सकते हैं, किसान जो सोलर पंप खरीदना चाहते हैं, वे राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। 

Kisan Maan Dhan Yojana: किसान भाइयों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार इस योजना से दे रही है किसानो को इतने हजार रु की पेंशन


जानकारों का कहना है कि सोलर ऊर्जा पावर प्लांट लगाने के लिए चार से पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है। एक वर्ष में इससे लगभग 15 लाख बिजली यूनिट बनाए जा सकते हैं। वे भी किसानों को सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो 2 अप्रैल 2022 तक इन सोलर पंपों के लिए आवेदन कर चुके थे, लेकिन सहायता नहीं मिली। अनुमोदित


किसान सालाना 45 लाख रुपये कमा सकते हैं

जानकारों के मुताबिक एक मेगावाट का सोलर ऊर्जा ( Solar Energy ) पावर प्लांट लगाने के लिए करीब 4 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। इससे एक साल में करीब 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन किया जा सकता है ।बिजली विभाग इसे लगभग 3 रुपये 7 पैसे में खरीदता है। सोलर पंप प्लांट से किसान आसानी से हर साल 45 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं।

Awas Yojana List August 2023: आवास योजना की जारी की गई नई लिस्ट, सबसे पहले यहाँ देखे लिस्ट मे अपना नाम

tags: Solar Panel,Solar Rooftop Yojana,electricity bill,rooftop solar,rooftop solar systems,Solar panel,Solar rooftop,National Portal for Rooftop Solar,रूफटॉप सोलर, सोलर पैनल,solar energy,solar power,Solar Rooftop Calculator,पीएम योजना,solar power scheme In Hindi, solar power scheme,Solar Rooftop Subsidy Yojana In Hindi 2023,सोलर पावर स्कीम,सोलर पावर एसी,

click here to join our whatsapp group