logo

SSY Accounts Details 2023 : अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना मे खुलवाएँ खाता, बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने पर मिलेंगे 65 लाख रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana 2023: आपकी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अच्छी साबित हो सकती है। SSSY योजना मोदी सरकार की बेटियों के नाम पर शुरू की गई है। इसमें बेटी 21 साल की होने पर मैच्योरिटी पैसा मिलता है। यह लघु बचत योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज देता है। इस योजना मे आपको बहुत सारे लाभ दिये जाएँगे, आइए जाने पूरी डिटेल से... 
 
SSY Accounts Details 2023 : अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना मे खुलवाएँ खाता, बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने पर मिलेंगे 65 लाख रुपए 

Sukanya Samriddhi Yojana में ब्याज दर 7.6% हर साल है। SSY पर समय डिपॉजिट, PPF, FD, NSC, RD, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट से अधिक ब्याज मिलता है। यह योजना जब बेटी की उम्र 21 साल तक नहीं हो जाती तब ये वैलिड रहेगी उसके बाद बंद हो जाएगी। लेकिन माता-पिता को सिर्फ 14 वर्ष तक सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) में निवेश करना होगा। ब्याज साल साल बढ़ता रहता है। इस स्कीम में आपको मैच्योरिटी पर तीन गुना रिटर्न मिलेगा। 

Rajasthan Free Mobile Yojana की लिस्ट हुई जारी, इन लोगो को मिलेंगे फ्री मोबाइल, देखे लिस्ट मे अपना नाम

अगर आप Sukanya Samriddhi Account में 5000 रुपये प्रति महीने निवेश करते हैं तो आपको मिलेंगे...

Sukanya Samriddhi Account (सुकन्या समृद्धि खाता) पर ब्याज दरें अभी 7.6% हैं! जब आप इस योजना में निवेश करोगे तो तो आपकी बेटी को हर साल 1.50 लाख रुपये मिलेंगे! जबकि कम से कम 250 रुपये जमा करना आवश्यक है! आप हर महीने 5000 रुपये या सालाना 60 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं अगर ये ब्याज दरें 14 साल तक जारी रहती हैं! 15 साल तक 60 हजार रुपये का सालाना निवेश करने पर आपकी तरफ से कुल 9 लाख रुपये का योगदान होगा! तब अगले छह वर्षों तक सुकन्या समृद्धि योजना को प्रति वर्ष 7.6% की कंपाउंडिंग मिलेगी! 21 वर्ष में यह लगभग 25,46,062 रुपये हो जाएगा!


कैसे खुलवाएँ Sukanya Samriddhi Yojana मे खाता-

1. Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में फॉर्म भरना होगा!
2. इसके लिए बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र चाहिए। बेटी की उम्र दस वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
3. माता-पिता का आईडी प्रूफ भी जरूरी होगा. जिसमें PAN Card, Ration Card, Driving License, Passport जैसे कोई भी डोक्यूमेंट संलग्न किए जा सकते हैं !
4. माता-पिता को एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज भी जमा करने होंगे ! इसमें Driving License, Passport, Electricity Bill या Ration Card भी मान्य है !
5. बैंक या पोस्ट ऑफिस (post office) से आपके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
6. सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलने के बाद खाताधारक को पासबुक भी दी जाती है.
7. यदि 2 से अधिक बालिकाओं के खाते खुलवाने हैं तो जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) के साथ एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा।


सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) के तहत निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है। अगर बेटी 18 साल की हो जाती है और उसकी पढ़ाई या शादी के लिए पैसे की जरूरत है तो आप जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किये जा सकते हैं.

PM Ujjwala Yojana New Update: सरकार ने महिलाओ को बड़ी सौगात! अब सभी महिलाओं को मिलेंगे 5 गैस सिलिंडर फ्री

Tags: Sukanya Samriddhi Account,Sukanya Samriddhi Yojana,सुकन्या समृद्धि योजना, Sukanya Samriddhi Account, Girl child, PPF, सरकार, अकाउंट, मोदी सरकार की योजनाएं, Modi Government Yojana, modi government schemes, sukanya samriddhi yojana details, sukanya samriddhi yojana calculator, 


click here to join our whatsapp group