logo

Solar Subsidy: सोलर पंप पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

Subsidy On Solar Pumps: किसानों के लिए सिंचाई गंभीर समस्या है। डीजल की कीमतें ज्यादा होने के कारण पंप सेट से फसलों की सिंचाई करना महंगा साबित हो रहा है।
 
Solar Subsidy: सोलर पंप पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

Subsidy On Solar Pumps:  बिजली से भी सिंचाई की प्रकिया पूरा करना इतना सस्ता नहीं रह गया है। इस बीच सोलर पंप किसानों के लिए उचित विकल्प उभर कर सामने आया है। 

इतने प्रतिशत तक मिल रही सब्सिडी

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।  इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों 30-30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही हैं।  वहीं 30 प्रतिशत लोन बैंक के माध्यम से दिए जा रहे हैं। 

पीएम कुसुम योजना से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं किसान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं।  किसान आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए हाल-फिलहाल कई योजनाओं को भी लॉन्च किया गया।  

इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना भी लॉन्च की गई थी। किसान इस योजना का उपयोग करके खेतों मे सिंचाई की जरूरत को तो पूरा कर ही सकते हैं।  इसके अलावा बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं। वह अपने स्थापित सोलर संयंत्र से 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क?

जानकारी के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं।  राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती हैं।  ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre. gov. in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं।  इसके अलावा, अपने राज्य सरकार की कृषि और बिजली विभाग की वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें। 

solar pump subsidy in punjab 2021
solar pump subsidy in haryana 2021
solar pump subsidy in rajasthan
solar pump subsidy in haryana
solar pump subsidy in up 2021
solar pump subsidy uttar pradesh
solar pump subsidy in karnataka 2021
solar pump subsidy in rajasthan form pdf
solar pump subsidy in maharashtra
peda solar pump subsidy 2021
haryana solar pump subsidy scheme 2021
haryana solar pump subsidy scheme 2022
hareda solar pump subsidy
nabard solar pump subsidy scheme 2020
5 hp solar pump subsidy in rajasthan 2020
haryana solar pump subsidy scheme 2022 list
kusum yojana solar pump subsidy in up
solar water pump subsidy in haryana 2021
solar water pump subsidy
solar water pump subsidy in haryana 2022
solar water pump subsidy in odisha
solar water pump subsidy in haryana 2021 in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now